मजलिस लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
मजलिस लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 22 अगस्त 2023

Hazrat Ali Asgar का ख्वातीन ने उठाया झूला

जनाबे सकीना के ताबूत की ज़ियारत को उमड़ी भीड़


Varanasi (dil India live).22.08.23. ४ सफर १४४५ हिजरी मंगलवार को पितृकुंडा स्थित कैसर फातिमा के आजाखने पर ४ दिवसीय मजलिस के अंतिम दिन ६ महीने के शहीद हजरत अली असगर का झूला और ४ साल की जनाबे सकीना का ताबूत उठाया गया। ताबूत की ज़ियारत करने ख्वातीन की भीड़ उमड़ पड़ी। ताबूत और झूले को देख कर ख्वातीन ज़ार–ज़ार रो पड़ी। सभी की आँखें नाम थी। मजलिस को तंज़ीम फातिमा, आबिदी नौगावान, सादात अमरोहा ने ख़िताब किया। तज़ीन फातिमा तथा मेहरीन फातिमा ने दर्द भरी आवाज़ में बीबी सकीना और अली असगर की दर्द भरी दास्तां सोज़ख्वानी और पेशख्वानी के ज़रिये की। शिखा फातिमा, गुड़िया, इज़मा फातिमा ने दर्द भरे नौहो से माहौल को ग़मगीन कर दिया। विभिन्न इलाको से ख्वातीन झूले और ताबूत की ज़ियारत के लिए पितृकुंडा पहुंच हुई थीं। कैसर फातिमा ने ख्वातीन अज़ादार का इस्तेक़बाल किया। वहीं दूसरी ओर शहर में दस दिवसीय मजलिस के चौथे दिन दरगाह–ए– फातमान में मौलाना फज़ले मुमताज जौनपुरी, मदनपुरा में मौलाना क़ाज़ी अस्करी दिल्ली, दालमंडी कच्चीसराय में मौलाना तहज़ीब रांची, अर्दली बाजार में रिज़वी परिवार के संयोजन में चौथे दिन भी मजलिस का आयोजन हुआ। रामनगर, शिवपुर, चौहाट्टालाल खां, बजाडीहा आदि में भी जनाबे सकीना के सिलसिले से मजलिसो का आयोजन किया गया। शिया जामा मस्जिद के प्रवक्ता सैयद फरमान हैदर ने बताया की जव्वादिया अरबी कॉलेज प्रहलाद घाट, इमानिया अरबी कॉलेज मुक़ीगंज में भी मजलिसे बदस्तूर जारी है। 

गुरुवार, 22 सितंबर 2022

Majlis e taboot में जुटेंगे अजादार


Varanasi (dil India live).चेहल्लुम के बाद अर्दली बाजार के उल्फत कम्पाउन्ड में सक्का ए सकीना का मातम व मौला अब्बास का ताबूतहा जी एसएम जाफर एडवोकेट के आवास पर 26 सफ़र 24 सितंबर शनिवार को रात्रि 8 बजे से उठाया जाएगा।

उक्त जानकारी देते हुए हसन मेहंदी कब्बन ने बताया कि मजलिस का आगाज़ जीशान जौनपुरी की सोजखानी से होगा। जब कि पेशखानी तफसीर जौनपुरी, जैन बनारसी करेंगे।मजलिस को मौलाना सैयद कमब्बर अली रायबरेली खिताब करेंगे। बाद मजलिस मौला अब्बास का ताबूत व अलम  निकलेगा।जिसमें शहर की नामचीन अंजुमन आज़ादरे हुसैनी, अंजुमन जाफरिया अंजुमन सदाए अब्बास अंजुमन इमामिया नौहा व सक्का ए सकीना का मातम करेगी। जुलूस मास्टर ज़हीर हुसैन के इमाम बारगाह में जाकर समाप्त होगा। संचालन शाद सीवानी करेगें।

शनिवार, 25 दिसंबर 2021

यौम ए हुसैन पर हुई मजलिस

वाराणसी 25 दिसंबर (dil india live)। टेंगरा मोड़ स्थित हसन बाग की कर्बला में रसूले ख़ुदा हजरत मुहम्मद साहब के नवासे और हज़रत अली और जनाबे फातिमा के बेटे शहीदों के सरदार हजरत इमाम हुसैन की याद में मजलिस का आयोजन किया गया ।

मजलिस की शुरुआत में आज़म रिज़वी और नदीम आब्दी ने कुरान ए पाक की तिलावत की, इसके बाद हाजी यूसुफ मरहूम के घरवालों ने सोज़ख़्वानी की। पेशख़्वानी जनाब मायल चंदौलवी, वहदत जौनपुरी, एवं बनारसी, फरीदी मिरवपुरवी, दानिश कानपुरी, इमरान हैदरी, शहंशाह मिर्जापुरी, ने की । मजलिस को खिताब मौलाना कल्बे रुशैद रिज़वी, ग़ज़नफर अब्बास तूसी ने किया। जिसके बाद अंजुमन मुहाफ़िज़ ए अज़ा (रामनगर), अंजुमन अबिदिया, अंजुमन हुसैनिया, अंजुमन अब्बासिया ने नौहाख्वानी की। मजलिस का आयोजन डॉ सैय्यद अब्दुल्ला मुज़्ज़फर ने के ज़ेरे एहतेमाम हुआ। मजलिस मरहूम हकीम मूसी रज़ा एवं मरहूम हाजी ज़मानत अली की याद में आयोजित की गई थी।

Christmas celebrations में पहुंचे वेटिकन राजदूत महाधर्माध्यक्ष लियोपोस्दो जिरोली

बोले, सभी धर्म का उद्देश्य विश्व मानवता का कल्याण एवं आशा का संदेश देना Varanasi (dil India live). आज वैज्ञानिक सुविधाओं से संपन्न मानव धरती...