वीकेएम में शिक्षक दिवस पर पूर्व शिक्षकों का सम्मान
Varanasi (dil India live). शिक्षक दिवस धूमधाम से शहर भर में मनाया गया। इस मौके पर वर्तमान और पूर्व टीचर्स का सम्मान किया गया।
वसन्त कन्या पी जी कालेज, कमच्छा में छात्र सलाहकार एवं अनुशासन समिति द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर महाविद्यालय के सभागार में एक गरिमामय कार्यक्रम का किया गया। इस 'कृतकार्य सम्मान समारोह’ में पूर्व प्राचार्या प्रो.कुसुम मिश्रा सहित सेवानिवृत्त शिक्षकों डॉ.कमला पाण्डेय, डॉ.सुधा श्रीवास्तव, डॉ.कुमुद रंजन, डॉ.तृप्ति जायसवाल, डॉ.माधुरी अग्रवाल, डॉ.बीना सिंह, प्रो.स्वरवन्दना शर्मा, अंजना चटर्जी, डॉ.स्मृति भटनागर तथा नामचीन तबला कलाकार काशीनाथ मिश्र एवं कार्यालयकर्मी सुभाष भारती को प्राचार्या प्रो.रचना श्रीवास्तव द्वारा शॉल और रञ्जन विभाग की छात्राओं द्वारा हस्तनिर्मित सुन्दर मिनिएचर पेंटिंग प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर प्राचार्या प्रो.रचना श्रीवास्तव ने कहा कि शिक्षा ही समाज को दिशा देती है और शिक्षक उसके आधार स्तम्भ हैं। उन्होंने कर्तव्यनिष्ठ शिक्षकों के योगदानों को याद करते हुए कहा कि इस महाविद्यालय में छात्राओं की अकादमिक और सांस्कृतिक प्रतिभाओं को निखारनेवाली शिक्षिकाओं की सुदीर्घ परम्परा रही है जो वर्तमान में शिक्षणरत शिक्षकों द्वारा कुशलता से आगे ले जाई जा रही है। कार्यक्रम का आकर्षण छात्राओं द्वारा प्रस्तुत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम रहा। इसमें छात्राओं द्वारा गुरु प्रशस्तिपरक भजनों, भरतनाट्यम् और लोकनृत्य की श्रुतिमधुर और मनोहारी प्रस्तुतियों तथा संस्कृत सुभाषितों के सस्वर पाठ के मणिकाञ्चन योग ने समवेत रूप से समारोह की भव्यता में चार चाँद लगाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी।प्रस्तुतियों ने उपस्थित जनों को भावविभोर कर दिया और हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। कार्यक्रम का संचालन मुस्कान एवं सौम्या त्रिपाठी तथा धन्यवाद ज्ञापन अनन्या सृष्टि ने किया। महाविद्यालय की सभी प्राध्यापिकाएं उपस्थित रहीं।
प्राथमिक विद्यालय ग़ौराकला में शिक्षक दिवस
चिरईगांव ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय ग़ौराकला में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। मौके पर छात्र छात्राओं ने कक्षा को बहुत ही आकर्षक तरीके से सजाया। सर्वप्रथम छात्रों ने स्वागत गीत गाकर शिक्षकों का स्वागत किया। प्रिंसिपल आरती देवी ने डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिन के उपलक्ष्य पर केक काटकर कार्यक्रम की शुरूआत की। शिक्षकों ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए हुए उन्हें गिफ्ट देकर सम्मानित किया। बच्चों ने भी अपने हाथ का बना हुआ अध्यापकों को बधाई कार्ड दिया। शिक्षक दिवस पर आरती देवी ने कहा कि गुरु शिष्य का रिश्ता प्राचीनकाल से चलते रहा है और आज भी यह कायम है। उन्होंने शिक्षक दिवस की महत्ता एवं गुरु शिष्य के रिश्तों का व्याख्यान किया। छात्रों के भविष्य को उज्जवल बनाने आगे चल के अपने लक्ष्य को प्राप्त करना ही मूल उद्देश्य है। मौजूद छात्र छात्राओं ने गुरु शिष्य के परंपरा को निभाने और एक अच्छे शिक्षक की तरह छात्रों ने प्रण किया कि वो अपने आस पास रहने वाले अशिक्षित, भटके हुए छात्रों को सही राह दिखाने एवं एक अच्छे इंसान बनने की प्रेरणा देंगे। अटेवा के जिला उपाध्यक्ष डॉ एहतेशामुल हक ने कहा कि वैसे तो शिक्षक दिवस सभी देशों में अलग अलग तिथि को मनाया जाता है, लेकिन भारत में पांच सितंबर को डा सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म के अवसर पर मनाया जाता है। जो एक शिक्षक होते हुए भारत के प्रथम उप राष्ट्रपति एवं द्वितीय राष्ट्रपति भी थे। भारत में बहुत सारे महान लोग है पर डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिन पर ही क्यों मनाया जाता है, क्योंकि वे बच्चों से बहुत प्यार करते थे,और शिक्षा के लिए बहुत प्रयत्नशील थे।
इस अवसर पर प्रिंसिपल आरती देवी,अटेवा के ज़िला उपाध्यक्ष डॉ एहतेशामुल हक, रेखा उपाध्याय, सादिया तबस्सुम, अनीता सिंह, शशिकला, प्रमिला सिंह, ज्योति कुमारी, शक्ति कुमारी, रीना, रीता, सोनी, आशा, त्रिलोकी प्रसाद गुप्ता, छात्र एवं छात्राएं उपस्थित थे।
सिटी प्राइड मोंटेसरी स्कूल में सम्मान समारोह
वाराणसी के सिगरा स्थित सिटी प्राइड मोंटेसरी स्कूल में शिक्षक दिवस पर एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन इनरव्हील क्लब ऑफ वाराणसी श्रृष्टि द्वारा किया गया था। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि इनरव्हील क्लब की जिला समन्वयक यमुना थीं तो विशिष्ट अतिथियों में स्कूल के निदेशक रज़ीउद्दीन सिद्दीकी, सह निदेशक नाज़िया, उप निदेशक ज़ियाउद्दीन सिद्दीकी और प्रधानाचार्या फ़िरदौस शामिल थीं।
कार्यक्रम में स्कूल के उत्कृष्ट शिक्षकों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सम्मानित सदस्यों में सरोजिनी महापात्रा, राशि, सुधा क्लब की आईएसओ स्नेहा गुप्ता और सचिव यामिनी अग्रवाल मुख्य थी। कार्यक्रम में सभी शिक्षकों को जलपान और उपहार प्रदान किए गए। इस अवसर पर स्कूल के बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुतियां दीं और शिक्षकों को सम्मानित किया।
इनरव्हील क्लब ऑफ वाराणसी श्रृष्टि की इस पहल की सराहना करते हुए निदेशक रज़ीउद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि शिक्षकों का सम्मान करना हमारा कर्तव्य है। इस अवसर पर यमुना ने कहा कि शिक्षक समाज के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इस प्रकार, सिटी प्राइड मोंटेसरी स्कूल में शिक्षक दिवस का आयोजन धूमधाम से किया गया और सभी शिक्षकों को सम्मानित किया गया।
आरडीएम-कान्वेंट स्कूल में शिक्षक दिवस
आरडीएम कान्वेंट स्कूल ककरमत्ता स्थित न्यू कालोनी प्रांगण में शिक्षक दिन रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों संग धूमधाम से मनाया गया। प्रोग्राम की शुरुआत स्कूल के सिनियर क्लास के बच्चों ने जूनियर क्लास के बच्चों की क्लास लेकर किया। इस दौरान उन्होंने पढ़ाई के गूर बताये। स्कूल के प्रबंधक कमलेश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि आज शिक्षक दिवस मनाने के पीछे एक कहानी है जो डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी से जुड़ी हुई है। 5 सितम्बर को उनका जन्म दिवस पर मनाया जाता है। शिक्षा और राजनीति के क्षेत्र में इनका बहुत बड़ा योगदान रहा है। स्कूल के प्रधानाचार्य विनोद कुमार ने भी डॉ. राधा कृष्णन के जीवन वृत्त पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर स्कूल के वाइस प्रिसिपल तलसीलदार राम, दीपू, अविनाश, स्नेहा, शालिनी सुजाता, विभा, दीपशिखा, पूजा, नाजिया, अल्का, आसना, प्रतिभा, सुषमा आदि अध्यापक व अध्यापिकाएं उपस्थित थीं। सभी ने एक दूसरे को शिक्षक दिवस की बधाई दी।