विश्व हृदय दिवस के अवसर परआक्सीजन लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
विश्व हृदय दिवस के अवसर परआक्सीजन लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

गुरुवार, 30 सितंबर 2021

ऑक्सीज़न प्लांट हुआ क्रियाशील

  •  जिला महिला चिकित्सालय में है स्थापित 
  •  राज्यमंत्री डा. नीलकंठ तिवारी ने बटन दबाकर की शुरुआत
  • विश्व हृदय दिवस के अवसर पर हुई शुरुआत


वाराणसी । 29 सितंबर(दिल इंडिया लाइव)। विश्व हृदय दिवस के अवसर पर जिला महिला चिकित्सालय कबीर चौरा में पीएम केयर्स फंड से स्थापित ऑक्सीजन प्लांट को पर्यटन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डा. नीलकंठ तिवारी ने बटन दबाकर क्रियाशील किया। इसके साथ ही उन्होंने सम्पूर्ण ऑक्सीजन प्लांट का अवलोकन भी किया। एक बेड के लिए लगभग सात एलपीएम ऑक्सीजन की आवश्यकता होती है। इस ऑक्सीजन प्लांट की क्षमता 1000 एलपीएम है। इससे जिला महिला चिकित्सालय में स्थापित बेडों पर आवश्यकतानुसार ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा सकेगी। इस अवसर पर पर्यटन राज्यमंत्री डॉ नीलकंठ तिवारी ने प्रधानमंत्री के प्रति काशी की जनता की ओर से हृदय से आभार ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी काशीवासियों को बेहतर व आधुनिक सुविधाएं देने के लिए सदैव चिंतित रहते हैं। उन्होंने रिकॉर्ड समय में काशी में अमूलचूल परिवर्तन किया है। स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए काशी की जनता प्रधानमंत्री के प्रति सदैव कृतज्ञ रहेगी। 


ऑक्सिजन प्लांट के संचालन के अवसर पर पर्यटन राज्यमंत्री के साथ भाजपा के अन्य पदाधिकारी अपर निदेशक /मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर वी. बी. सिंह, एसआईसी डॉ. प्रसन्न कुमार, जिला महिला चिकित्सालय की प्रमुख चिकित्सा अधीक्षिका डॉ. लिली श्रीवास्तव, वरिष्ठ परामर्शदाता डॉ. ओपी तिवारी, नोडल अधिकारी ऑक्सिजन प्लांट डॉ. अतुल सिंह  एवं अन्य चिकित्सक उपस्थित रहे।

Christmas celebrations में पहुंचे वेटिकन राजदूत महाधर्माध्यक्ष लियोपोस्दो जिरोली

बोले, सभी धर्म का उद्देश्य विश्व मानवता का कल्याण एवं आशा का संदेश देना Varanasi (dil India live). आज वैज्ञानिक सुविधाओं से संपन्न मानव धरती...