बाढ़ का दंश झेल रहे नागरिकों को उपलब्ध कराई गई खाद्य सामग्री
Wasim Hashmi
Varanasi (dil India live). दावते इस्लामी इंडिया के वेलफेयर डिपार्टमेंट (कल्याण विभाग) जीएनआरएफ की ओर से वाराणसी में बाढ़ का दंश झेल रहे नागरिकों को खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई गई। इस क्रम में कोनिया में बाढ़ पीड़ित लोगों में खाने का पैकेट और पानी की बोतल बांटीं गई। इसमें जीएनआरएफ के स्वयंसेवक मुसत्तकीम अत्तारी, नाजिम अत्तारी, मोहम्मद जमील, अंसार अत्तारी, डिविजन मैनेजर डॉ. मोबश्शिर, एसबी अल्ताफुर्रहमान आदि लोगों ने मिलकर खाद्य सामग्री तकसीम किया। डाक्टर साजिद ने बताया कि जीएनआरएफ दावते इस्लामी इंडिया का एक कल्याणकारी विभाग है, जो समाज की भलाई के लिए कमो में बढ़-चढ़कर हिसा लेता रहता है। यह विभाग जरुरतमंदों की जरुरत पर उनकी सहायता करता रहता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें