इतवार की रात पितरकुंडा में होगी कांफ्रेंस, तैयारियां हुई तेज़
Sarfaraz Ahmad
Varanasi (dil India live). UP K Varanasi Main Azmat -E-Imam Husain कांफ्रेंस होने जा रही है। इस कांफ्रेंस में अकीदतमंदों का हुजूम उमड़ने का आयोजकों द्वारा दावा किया जा रहा है।
इतवार की रात पितरकुंडा में होने वाली इस कांफ्रेंस की तैयारियां तेज़ हो गई है। पितरकुंडा त्रिमोहनी पर होने वाले इस एक रोज़ा अज़ीमुशान अज़मत-ए-इमाम हुसैन कॉन्फ्रेन्स में मुल्क के मशहूर उलेमा-ए-केरआम व मशहूर नातिया शायर तशरीफ़ ला रहे है। वो अपनी तकरीर और नातों के गुलदस्ते से अकीदतमंदों को बांधे रहेंगे। जलसे की क़यादत हुज़ूर वली-ए-मिल्लत पीर सैयद वली मियाँ करेंगे साथ मौलाना सैफ़ी सिबतैनी साहब और दीगर उलेमा की निगरानी में होने वाले इस आयोजन की कामयाबी के लिए तैयारियां तेज कर दी गई है। ऊपर देखें पूरा पोस्टर।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें