आंखें रब की दी हुई अनमोल नेमत
Mohd Rizwan
Varanasi (dil India live). मानवाधिकार संरक्षण मिशन द्वारा मुसाफिरखाना, दालमंडी, वाराणसी में निः शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर समाजसेवी रवि कुमार के सौजन्य से आयोजित किया गया। इस आई कैंप में सैकड़ों जरूरतमंद लोगों ने अपनी आँखों की जाँच करवाई। शिविर का उद्घाटन मुसाफिरखाना अध्यक्ष मासूम रज़ा और सचिव ग्यादुद्दीन खान ने किया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि आंखें रब की दी हुई अनमोल नेमत है मगर हमारी अनदेखी और खराब खान-पान से कई बार आंखों की रौशनी कम हो जाती है। वक्त रहते अगर आंखों की जांच कर ली जाए तो आंखों की कम होती रौशनी को दवा, चश्मे से रोका जा सकता है।
इस अवसर पर अब्दुल सलाम, अशफाक अली, रगुद्दीन, संजय यादव (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष), राहुल प्रजापति (जिला उपाध्यक्ष), अनुराग अग्रवाल, अवनीश मौर्य और रोशन कुमार बरनवाल (राष्ट्रीय अध्यक्ष), महिमा चौरसिया, मोहम्मद रिजवान, विपिन मिश्रा आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे। नेत्र विशेषज्ञों की टीम ने नेत्र परीक्षण किया और निःशुल्क चश्मा वितरित किया गया। इस जनकल्याणकारी पहल की लोगों ने खूब सराहना की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें