अर्थशास्त्र विभाग के Ecotalks क्लब द्वारा हुई वाद-विवाद प्रतियोगिता
Varanasi (dil India live). वसन्त कन्या महाविद्यालय में अर्थशास्त्र विभाग के Ecotalks क्लब द्वारा Trump’s Tariff Strategic Protection or Economic Gamble विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में दर्जनों छात्राओं ने उत्साहपूर्वक अपने विचारों को आदान प्रदान किया। कार्यक्रम में छात्राओं को संबोधित करते हुए प्राचार्या प्रो. रचना श्रीवास्तव ने इस विषय की महत्ता पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर छात्राओं ने उपभोक्ताओं व घरेलू बाजार पर प्रभाव, चीन-अमेरिका तनाव, अंतर्राष्ट्रीय व्यापार, उत्पादन व्यवस्थायें और आर्थिक विषमता जैसे विषयों पर अपने विचार प्रस्तुत किये। चर्चा में टैरिफ नीति के पक्ष-विपक्ष पर अपने तर्क दिए गए तथा संतुलित व्यापार की आवश्यकता पर जोर डाला गया। इस प्रतियोगिता के माध्यम से छात्राओं की गहन आर्थिक समझ को उजागर किया गया। प्रतियोगिता के अंत में निर्णायकों ने विजेताओं की घोषणा की।
अर्थशास्त्र विभाग से अदिति कुमारी ने प्रथम, मैत्री राय ने द्वितीय तथा नायशा राय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम का सकुशल संचालन अर्थशास्त्र विभाग की छात्रा वशिता भाव ने किया। इस प्रतियोगिता में लगभग 30 से अधिक छात्राओं ने अपनी प्रतिभागिता दर्ज करायी। साथ ही प्रो0 इन्दु उपाध्याय सहित अर्थशास्त्र विभाग के समस्त शिक्षक/शिक्षिकाओं की उपस्थिति ने कार्यक्रम को सफल बनाया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें