रविवार, 17 अगस्त 2025

UP k Varanasi Main हुआ निःशुल्क आई कैम्प का आयोजन

जरुरतमंद लोगों को कैंप का लाभ उठाने का मिलता है अवसर-डा. मोईन

F. Faruqui Babu 

Varanasi (dil India live). न्यू लाइफ मैटरनिटी होम बजरडीहा जीवधीपुर में डॉक्टर मोईन अहमद अंसारी की अगुवाई में एक निःशुल्क आई कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें एएसजी नेत्रालय के एक्सपर्ट डाक्टरों और टेक्नीशियन द्वारा फ्री नेत्र की जांच की गयी। 

इस कैम्प के ऑर्गेनाइजर डॉ. आमिर अंसारी व उनकी पूरी टीम आयुषी शास्त्री, मोहम्मद नासिर, अम्मार यासिर, रक्षा, तौसीफ आदि लोगो ने मिलकर इस कैम्प में आए हुए लोगों की आंखें जांचीं। डाक्टर मोईन व डाक्टर आमिर ने कैम्प की सफलता को देखते हुए जल्द दोबारा कैम्प का आयोजन करने का ऐलान किया और कहा कि इस तरह के कैंप से गरीब और जरूरतमंद लोगों को जो इलाज कराने में असमर्थ है उनकी मदद हो जाती है। उन्हें ज्यादा से ज्यादा कैंप का लाभ उठाने का अवसर मिले यही हम लोगों का प्रयास है।

कोई टिप्पणी नहीं: