लालबाग के राजा श्रीगणेश बुधवार से शेरावाली कोठी में देंगे दर्शन
Varanasi (dil India live). वाराणसी में बुधवार की सुबह श्री काशी मराठा गणेश उत्सव समिति का 17 वां श्रीगणेश उत्सव समारोह, ठठेरी बाजार स्थित शेरावाली कोठी में शुरू होगा जो पांच दिनों तकचलेगा। श्रीगणेश उत्सव समारोह बुधवार से विभिन्न कार्यक्रम संग शुरू होकर रविवार को विसर्जन भव्य शोभायात्रा के साथ सम्पन्न होगा।
श्री काशी मराठा गणेश उत्सव समिति का पांच दिवसीय श्रीगणेश उत्सव समारोह को विधिवत आयोजन सम्पन्न कराने के लिए कमेटी बनाई है। इसमें माणिक राव पाटिल (वरिष्ठ संरक्षक), संतोष पाटिल, सुहास पाटिल, ताना जी पाटिल, हणमंत राव मोरे, चन्द्रशेखर शिंदे (संरक्षक), आनन्द राव सूर्यवंशी (अध्यक्ष), अन्ना मोरे ( महामंत्री), हनुमान शिंदे (कोषाध्यक्ष), अजीत पाटिल, मूसा मूलानी (राजू), सोनू पाटिल, बजरंग शिन्दे, सुनील शिन्दे, रवि सेठ (उपाध्यक्ष), विनोद जाधव, शुभम् पाटिल, वसन्त तामखड़े, सुभाष जगताप (पिन्टू) शंकर भगत, संतोष शिंदे, किशोर पाटिल, अक्षय माली (मंत्री), प्रकाश मिसाल, संतोष प्रकाश पाटिल (सह कोषाध्यक्ष), अशोक शिंदे, चक्रवर्ती विजय नावड (कार्यक्रम संयोजक), डा कैलाश सिंह विकास को मीडिया प्रभारी बनाया गया है।
यह है पूरा कार्यक्रम
श्री काशी मराठा गणेश उत्सव समिति का पांच दिवसीय श्रीगणेश उत्सव समारोह 27 अगस्त बुधवार को प्रातः 9 बजे लालबाग का राजा की प्रतिमूर्ति श्रीगणेश प्रतिमा स्थापना मराठा विधि से विधिवत पूजा अर्चना के साथ किया जायेगा। सांयकाल छः बजे से जागरण होगा।
28 अगस्त 2025 को सांयकाल 5 बजे फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, सांयकाल छः बजे से डांस प्रतियोगिता (15 वर्ष आयु)।
29 अगस्त 2025 को सांयकाल चित्रकला प्रतियोगिता, मेहंदी प्रतियोगिता, पूजा पांड्या का गायन, कौन बनेगा करोड़पति।
30 अगस्त 2025 को सांयकाल छः बजे से हल्दी कुमकुम, विजय वाल्मीकी ग्रुप व्दारा झांकी, 7.30 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज सम्मान समारोह।
31 अगस्त 2025 सुबह महाआरती, दोपहर 12 बजे भव्य शोभायात्रा एवं विसर्जन
महाआरती रोज सुबह 9 बजे, रात्रि 9 बजे श्रीगणेश जी की भव्य महाआरती होगा
शोभायात्रा में महाराष्ट्र के गजपति ढोल ताशा दल नासिक 80 सदस्यीय दल विभिन्न कलाओं संग प्रस्तुति देंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें