बुनकरों की समस्याओं के निराकरण के लिए बुनकर प्रतिनिधियों संग हुई बैठक
Varanasi (dil India live). मुख्य अभियंता (विद्युत) वाराणसी क्षेत्र प्रथम के कार्यालय में उन्हीं की अध्यक्षता में बुनकरो की समस्याओं के निराकरण के लिए बुनकर प्रतिनिधियों व विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में वाराणसी जनपद के सभी वितरण खण्डों अधिशासी अभियंता की मौजूद थे, पावरलूम बुनकर प्रतिनिधियों ने बुनकरों कि समस्याओ से उनको अवगत कराया। इस दौरान पीडी में हो रही दिक्कत, जिन बुनकरो के लोड कम है उसे बढाना, जिनके लोड ज्यादा है उसे कम करना, पाँच किलोवाट से उपर वाले बुनकरो जिन बुनकर के नाम कनेक्शन है और वह या तो मकान बेच कर चले गए है या फिर मृतक हो गए है उस कनेक्शन को ट्रांसफर करना जैसी समस्याओ से अवगत कराया गया। इस पर मुख्य अभियंता ने आश्वासन दिया है कि जो मेरे स्तर कि समस्या है उसे हल किया जाएगा एवं जो मेरे स्तर का नहीं है उसे ऊपर के अधिकारियो को अवगत कर समाधान किया जाएगा। कुछ समस्याओं को तुरंत अधिशासी अभियंताओ को निर्देशित किया कि लोड को बढाना या फिर घटाना नाम ट्रांसफर करना एवं पीडी जैसी समस्याओ को तुरंत हल करें।
बैठक में मुख्य रूप से राकेश कान्त राय, अध्यक्ष वाराणसी बुनकर वस्त्र संघ, शैलेश प्रताप सिंह (प्रदेश प्रमुख बुनकर प्रकोष्ठ सहकार भारती उत्तर प्रदेश), सरदार इदरीस अंसारी, (सदर बुनकर बिरादराना तंजीम बारहो लल्लापुरा) संजय प्रधान, अकील अंसारी (अध्यक्ष बुनकर महासभा उत्तर प्रदेश) अकरम अंसारी, ज्वाला प्रसाद सिंह, विमलेश मौर्या, लाल बहादुर मौर्या, निजामुद्दीन, आलम अंसारी आदि लोग मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें