सीवर की समस्याएं जानी, दिए आवश्यक दिशा निर्देश
Mohd Rizwan
Varanasi (dil India live). वाराणसी में नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने दालमंडी इलाके का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ दालमंडी पार्षद इंद्रेश कुमार, दशाश्वमेध जोनल अधिकारी और जलकल के अधिकारी भी मौजूद थे। इलाके के पार्षद ने नगर आयुक्त को सीवर की समस्या से अवगत कराया।
इस मौके पर सभी ने बेनियाबाग इलाकों का भी निरीक्षण किया। यहां नावेद कॉम्प्लेक्स के आसपास की भी समस्या जानी। इस दौरान नगर आयुक्त द्वारा हडासराय पर बंद पड़े कूड़ा घर से कब्जा हटाने को कहा गया। साथ ही दशाश्वमेध नगर निगम कार्यालय की खाली पड़ी जमीन पर निर्माण के लिए कहा गया। पूरे वार्ड में भ्रमण कर अधिकारियों ने सभी समस्याओं को देखा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें