शुक्रवार, 8 अगस्त 2025

UP: Varanasi K Jagatpur PG college mein छात्राओं ने अपने हुनर से तैयार की राखियां

राखी कार्यशाला में छात्राओं ने तैयार की खूबसूरत राखियां 

Varanasi (dil India live). वाराणसी के जगतपुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राखी बनाने की एक बृहद कार्यशाला रखी गई जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर महिला सशक्तिकरण सेवा समिति की अध्यक्ष ममता सिंह एवं प्रबंधक शरद गोस्वामी बतौर मुख्य अतिथि थे। इस मौके पर समाजसेविका ममता सिंह और अन्य हस्तियां सम्मानित भी की गई। इस दौरान ममता सिंह ने आयोजन की सराहना करते हुए कालेज प्रबंधन को भी सराहा।

कार्यक्रम में एक्सपर्ट ने राखी बनाने की विभिन्न प्रकार की विधियां और तकनीक छात्राओं को बताई। इन विधियों और तकनीक से छात्राएं लाभान्वित हुई और उन्होंने अपने हुनर को संवारने के साथ ही खूबसूरत राखियां बना डाली।


इस दौरान छात्राओं ने न सिर्फ विभिन्न प्रकार की राखी बनाना सिखा बल्कि बहुत सारी खूबसूरत राखियां उन्होंने बना डाला। उनके द्वारा बनाई गईं राखी सैनिकों एवं पुलिस कर्मियों को भेजी गई है। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्राचार्य प्रोफेसर अनिल प्रताप सिंह, प्रोफेसर ज्योति मिश्रा, डॉक्टर अमिता श्रीवास्तव, रीता सिंह, डॉक्टर ज्योतिका श्रीवास्तव, डॉक्टर विनीता सिंह, रहीं। कार्यक्रम की संयोजिका गृह विज्ञान विभागाध्यक्षा डॉक्टर मोनिका सक्सेना ने कार्यक्रम के मकसद पर रौशनी डाली।



कोई टिप्पणी नहीं: