गुरुवार, 7 अगस्त 2025

UP K Varanasi Main School phir Closed

जानिए अब कब से होगी शिक्षण संस्थानों में पढ़ाई

Sarfaraz Ahmad

Varanasi (dil India live). कल से स्कूल फिर बंद रहेगा। यह आदेश बनारस में भारी वर्षा को देखते हुए जिलाधिकारी वाराणसी के निर्देश पर जारी किया गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 8 अगस्त को इंटर तक के सभी बोर्ड के सभी स्कूल कालेज भारी वर्षा को देखते हुए बंद रहेंगे। हालांकि 9 को रक्षा बंधन और 10 को रविवार की भी बंदी ही है। ऐसे में अब स्कूल, कालेज 11 तारीख से ही खुलेगा। यह आदेश सभी बोर्ड और इंटर तक के सभी कालेजों पर कड़ाई से लागू होगा।



कोई टिप्पणी नहीं: