गली-मोहल्लों से तिरंगा झंडा हाथों में लिए निकली यात्राएं
Varanasi (dil India live). स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर देश भर के साथ ही अपने शहर बनारस का माहौल आजादी के जश्न में डूबा नज़र आने लगा। गली-मोहल्लों से तिरंगा झंडा हाथों में लिए बच्चे स्कूल पहुंचे। स्कूलों में जश्ने आजादी का फाइनल रिहर्सल किया गया। उधर हर घर तिरंगा अभियान के तहत पूरा शहर तिरंगे झंडों से पट गया।
हरिहर सिंह एकेडमी, टिसौरा, चोलापुर वाराणसी के छात्र एवं छात्राओं द्वारा विद्यालय के प्रांगण से चंदवक बाजार स्थित महात्मा गांधी स्मारक तक तिरंगा यात्रा निकाली गयी। इस तिरंगा यात्रा में सैकड़ो की संख्या में बच्चों ने शिरकत किया। विद्यालय के बच्चों के अंदर स्वतंत्रता दिवस को लेकर भी जोश, उल्लास और उत्साह का माहौल देखने को मिला। राष्ट्र भक्ति की भावना से प्रेरित होकर बच्चे देश सेवा का संकल्प ले, जय हिंद, भारत माता की जय व जय भारत आदि नारे लगाते हुए चल रहे थे। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहम्मद आमिर, समन्वयक सुशील सिंह, कैम्पस प्रभारी आशीष सिंह, परिवहन प्रभारी बाला जी राय तथा शिक्षक-शिक्षिकाएं आदि उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें