जरुरतमंद बच्ची की जिंदगी में मुस्कान बिखेर सकती है छोटी सी मदद
Varanasi (dil India live). स्माइल मुनिया संस्था के तत्वाधान में बुधवार को वाराणसी के दुर्गाकुंड में दो मुनियां (किशोरियों) को स्कूल जाने के लिए रफ्तार की ताकत (साइकिल) प्रदान की। साइकिल पाकर दोनों मुनियां खुशी से झूम उठीं। स्माइल मुनियां संस्था की अध्यक्ष एवं संस्थापिका अंजलि अग्रवाल ने इस अवसर पर सभी को आगामी तीज पर्व की बधाई देते सामाजिक कार्यों को करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि हम सभी की छोटी-छोटी बचत और उससे किसी की मदद समाज की जरुरतमंद बच्चियों की जिंदगी में मुस्कान बिखेर सकती है।
इस मौके पर कार्यक्रम संयोजन निशा अग्रवाल व संचालन चंद्रा शर्मा ने बेहद खूबसूरती से किया। आयोजन के अंत में धन्यवाद ज्ञापन सुषमा अग्रवाल ने दिया। इससे पहले सदस्यों ने गणेश स्तुति संग कजरी गीतों से समा बांध दिया। जयंती, प्रीति, रेखा, सलोनी, शालिनी, गीता, ममता, शाइस्ता इत्यादि अनेक सदस्य मौजूद थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें