गुरुवार, 7 अगस्त 2025

SP News K Chif Editor की वालिदा का इंतकाल

कच्चीबाग कब्रिस्तान में बाद नमाजे मगरिब हुई सुपुर्द खाक 

Gorakhpur (dil India live). एसपी न्यूज़ के प्रधान संपादक डॉ. सरवर हुसैन की वालिदा आनीशा खातुन (उम्र 85 वर्ष) का जुमेरात की सुबह 7:00 बजे इंतकाल हो गया। उन्हें मंजिल कच्चीबाग कब्रिस्तान में बाद नमाजे मगरिब सुपुर्द खाक किया गया। इनकी नमाज जनाजा बिन्द टोला इमाम बाड़े पर हुई ।इस दौरान जहां उनके जनाजे में लोगों का हुजूम उमड़ा वहीं दूसरी ओर तमाम लोगों ने फातेहा पढ़कर उनके लिए मगफिरत की दुआ मांगी।

कोई टिप्पणी नहीं: