मुसीबतों में हैं लोग, मदद की है दरकार
Varanasi (dil India live). दावते इस्लामी इंडिया के वेलफेयर डिपार्टमेंट (मानव कल्याण विभाग) जीएनआरएफ की ओर से वाराणसी में बाढ़ से प्रभावित नागरिकों को खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई गई। इस क्रम में कोनिया में बाढ़ पीड़ित लोगों में लगातार खाने का पैकेट और पानी की बोतल बांटीं जा रही है। इसमें जीएनआरएफ के स्वयंसेवक डा. साजिद अत्तारी, मुसत्तकीम अत्तारी, नाजिम अत्तारी, मोहम्मद जमील, अंसार अत्तारी, डॉ. मोबश्शिर, अल्ताफुर्रहमान, शहाब अत्तारी, वारिस अत्तारी, आदिल अत्तारी व मुजम्मिल अत्तारी आदि लोगों ने मिलकर खाद्य सामग्री तकसीम किया।
डाक्टर साजिद ने बताया कि जीएनआरएफ दावते इस्लामी इंडिया का एक कल्याणकारी विभाग है, जो समाज की भलाई के लिए नेक कमों में बढ़-चढ़कर हिसा लेता रहता है। यह विभाग जरुरतमंदों की जरुरत पर उनकी सहायता करता रहता है। उन्होंने लोगों से अपील किया है कि बाढ़ का पानी भले ही कम हो गया है मगर जिस तरह मुसीबतों में लोग हैं उन्हे बहुत मदद की दरकार है क्योंकि इसमें ज्यादातर गरीब और बुनकर तपके के लोग हैं। थोड़ी थोड़ी मदद उनके लिए बड़ी राहत होगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें