गुरुवार, 7 अगस्त 2025

Education: VKM Varanasi Main स्नातक एवं स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष के Students के लिए करियर सेमिनार

रिटेल एवं इन्वेस्टमेंट बैंकिंग से जुड़ी जानकारियां की गई साझा

Varanasi (dil India live). IMARTICUS Learning एवं मार्गदर्शन व परामर्श प्रकोष्ठ एवं प्रशिक्षण एवं नियुक्ति प्रकोष्ठ , वसंत कन्या महाविद्यालय कामछा के संयुक्त तत्वावधान में स्नातक (UG) एवं स्नातकोत्तर (PG) अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए एक विशेष करियर सेमिनार का आयोजन किया गया।

इस सेमिनार का मुख्य उद्देश्य छात्राओं को बैंकिंग सेक्टर के विभिन्न अवसरों और आवश्यक कौशल (Skills) से अवगत कराना था। कार्यक्रम में सत्य प्रकाश सिंह ने रिटेल बैंकिंग एवं इन्वेस्टमेंट बैंकिंग से जुड़ी गहन जानकारी साझा की गई।


उन्होंने रिटेल बैंकिंग में कस्टमर सर्विस, अकाउंट मैनेजमेंट, लोन प्रोसेसिंग, डिजिटल बैंकिंग ऑपरेशंस और फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स की समझ के महत्व पर प्रकाश डाला। वहीं, इन्वेस्टमेंट बैंकिंग से जुड़े फाइनेंशियल एनालिसिस, मार्केट रिसर्च, मर्जर एवं एक्विज़िशन, कैपिटल मार्केट्स तथा रिस्क मैनेजमेंट जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं पर भी विस्तार से चर्चा की।

इस अवसर पर छात्राओं ने विभिन्न प्रश्न पूछे और उद्योग के वास्तविक परिदृश्य से जुड़ी जानकारियों का लाभ उठाया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को बैंकिंग सेक्टर में रोजगार के अवसरों के प्रति प्रेरित करना और उन्हें उद्योग की मांग के अनुरूप कौशल विकसित करने हेतु मार्गदर्शन देना था।


कार्यक्रम आयोजक डॉ कल्पना आनंद ने स्वागत और धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यवाहक प्राचार्या डॉ शांता चैटर्जी ने छात्राओं को अपने करियर निर्माण के लिए ऐसे अवसरों का अधिकतम लाभ उठाने पर जोर दिया। कार्यक्रम में दोनों प्रकोष्ठ के सदस्यों के साथ अन्य अध्यापकगण और अमरजीत की भी सक्रिय भागीदारी रही ।

कोई टिप्पणी नहीं: