गुरुवार, 21 अगस्त 2025

National: Hajj Committee of India ने पहली किश्त जमा करने की तिथि 25 तक बढ़ाया

हज कमेटी आफ इण्डिया द्वारा सकुर्लर-9 जारी

Mumbai(dil India live). हज कमेटी आफ इण्डिया द्वारा सकुर्लर-9 जारी किया गया है, जिसमें सभी प्रोवीज़नली चयनित हज यात्रियों को अग्रिम धनराशि रु 1,52,300/- जमा किये जाने की तिथि 25 अगस्त, 2025 का दी गयी है। पहले अंतिम तिथि 20 अगस्त निर्धारित किया गया था।

 शॉर्ट हज वाले सभी जायरीन चयनित 

यह भी अवगत कराया गया है कि जिन हज यात्रियों ने शॉर्ट हज में आवेदन किया था तथा उनका कुर्रा (डिजिटल रैण्डम सेलेक्शन) हो गया है उन सभी का शॉर्ट हज में चयन कर लिया गया है। चयनित हज यात्री निर्धारित धनराशि ऑनलाइन वेबसाइट https://.hajcommittee.gov.in पर व हज सुविधा एप पर क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग के माध्यम से भी जमा कर सकते हैं। धनराशि स्टेट बैंक आफ इण्डिया व यूनियन बैंक आफ इण्डिया में भी पे-इन-स्लिप द्वारा हज कमेटी आफ इण्डिया के खाते में जमा की जा सकती है। धनराशि जमा करने के लिए वेबसाइट https://www.hajcommittee.gov.in व www.hajcommittee.up.gov.in पर उपलब्ध सूची में प्रत्येक कवर नम्बर के सामने बैंक रेफरेंस नम्बर अंकित है। धनराशि जमा करने के उपरान्त प्रत्येक यात्री को रसीद/पे-इन-स्लिप हस्ताक्षरित हज आवेदन फार्म, घोषणा पत्र, अन्तर्राष्ट्रीय पासपोर्ट का घोषणा पत्र, मेडिकल स्क्रीनिंग एण्ड फिटनेस सर्टिफिकेट (निर्धारित प्रारुप पर वेबसाइट पर उपलब्ध है) हज कमेटी आफ इण्डिया के पोर्टल पर अपने लॉग-इन आईडी से अपलोड करना है या कार्यालय उ.प्र. राज्य हज समिति, मौलाना अली मियां मेमोरियल हज हाउस, सरोजनीनगर, लखनऊ - 226008 पर डाक अथवा दस्ती 30 अगस्त तक जमा करना आवश्यक होगा। 


मुख्य चिकित्साधिकारियों को निर्देश 

प्रदेश के सभी जिलों के मुख्य चिकित्साधिकारियों को स्वास्थ्य विभाग, उ०प्र० शासन की ओर से जिला स्तर पर नियमानुसार मेडिकल स्क्रीनिंग एवं फिटनेस सर्टिफिकेट निर्गत करने के लिए निर्देशित किया गया है, ताकि हज यात्रियों को कोई असुविधा न हो। यह एसपी तिवारी (हज कमेटी के सचिव/कार्यपालक अधिकारी) ने दी है। आसरा के जनरल सेक्रेटरी हाजी फारुख खां, पूर्वांचल हज कमेटी के अदनान खां आदि ने तारीख बढ़ाएं जाने का स्वागत किया है। कहां है कि इससे जायरीन को कुछ और वक्त मिल जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं: