गुरुवार, 14 अगस्त 2025

Education: VKM Varanasi Main Film ' टेबल 21' का Students के समक्ष प्रदर्शन

एंटी- रैगिंग जागरूकता सप्ताह 

दूसरे दिन रैगिंग के दुष्प्रभावों की से विद्यार्थियों को कराया अवगत 

Varanasi (dil India live). एंटी- रैगिंग जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत दूसरे दिन वसंत कन्या महाविद्यालय, कमच्छा, वाराणसी द्वारा आदित्य दत्त द्वारा निर्देशित फीचर फिल्म ' टेबल 21' का विद्यार्थियों के समक्ष प्रदर्शन किया गया। इस फिल्म के माध्यम से रैगिंग के दुष्प्रभावों की विभीषिका से विद्यार्थियों को अवगत  कराया गया। यह फिल्म इस बात की तरफ इशारा करती है कि रैगिंग मजाक नहीं बल्कि एक  संज्ञेय अपराध है । इसके कारण मजाक- मजाक में किसी विद्यार्थी का पूरा जीवन ही बर्बाद हो सकता है और लंबे समय तक इसका नकारात्मक प्रभाव व्यक्ति एवं समाज को प्रभावित करता रहता है।


 फिल्म प्रदर्शन से संबंधित कार्यक्रम का संयोजन डॉ. प्रियंका के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान डॉ. सपना भूषण, डॉ. शशिकला, डॉ. आर पी सोनकर, डॉ. अखिलेश कुमार राय, डॉ. नैरंजना श्रीवास्तव, डॉ. मंजू कुमारी, डॉ. सरोज उपाध्याय,  डॉ. अनु सिंह, डॉ. आरती कुमारी, डॉ. शशि प्रभा, डॉ प्रतिमा, डॉ. राजलक्ष्मी इत्यादि उपस्थित रहीं।

कोई टिप्पणी नहीं: