गुरुवार, 14 अगस्त 2025

Crime: Varanasi police को मिली बड़ी कामयाबी

पुलिस ने शातिर उमेश यादव को किया गिरफ्तार

लाखों का सामान, थार गाड़ी, सोने की गोलियां, स्कूटी बरामद, कई चोरियों का हुआ खुलासा, टीम होगी सम्मानित

 

Sarfaraz Ahmad 

Varanasi। बनारस के सारनाथ थाना क्षेत्र में हो रही चोरियों पर से पर्दा हट गया है। पड़ोसी जनपद चंदौली का एक शातिर  सारनाथ थाना क्षेत्र में हो रही चोरियों का मास्टर माइंड निकला, उसे पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा गिरफ्तार तीन अलग-अलग चोरी की वारदातों का आरोपी उमेश यादव चंदौली जिले के धानापुर थाना अंतर्गत सकरारी गांव का निवासी है और पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार वो चोरी करने का माहिर अपराधी है। उसके पास से चोरी का लाखों का माल, स्कूटी और थार गाड़ी बरामद की गई। इस गुडवर्क के लिए पुलिस टीम को स्वतंत्रता दिवस पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। 

एडीसीपी नीतू ने बताया कि सारनाथ क्षेत्र में हाल ही में तीन चोरी के मामले दर्ज हुए थे। जांच के दौरान पुलिस को सुराग मिला कि सभी घटनाओं में एक ही व्यक्ति शामिल है। सटीक सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उमेश यादव को धर दबोचा। उसके पास से चोरी में इस्तेमाल किए जाने वाले उपकरण कटर और हथौड़ी बरामद किए गए। इसके अलावा चोरी के समय पहना गया टी-शर्ट, 27 हजार रुपये नकद, सोने को गलाकर बनाई गई 26 ग्राम वजन की पीली गोलियां, एक नीले रंग की स्कूटी और एक थार गाड़ी भी जब्त की गई।

उन्होंने कहा कि उमेश के खिलाफ कुल सात मुकदमे दर्ज हैं। इनमें से तीन सारनाथ में और चार चंदौली जिले में हैं। आरोपी के साथ सुनार समेत कई अन्य सहयोगियों की भी संलिप्तता सामने आई है, जो चोरी का माल खरीदते या उसे छिपाने में मदद करते थे। उमेश यादव संगठित तरीके से चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था। वह पहले इलाके की रेकी करता, फिर रात में वारदात को अंजाम देता और चोरी किए गए सोने को पिघलाकर गोलियों में बदल देता था ताकि पहचान न हो सके। बरामद स्कूटी और थार गाड़ी का इस्तेमाल वारदात के बाद फरार होने और माल ढोने में किया जाता था।


एडीसीपी नीतू ने बताया कि इस मामले का खुलासा करने और आरोपी को पकड़ने में अहम भूमिका निभाने वाली सारनाथ पुलिस टीम को स्वतंत्रता दिवस पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। पुलिस का कहना है कि अब आरोपी के अन्य सहयोगियों और चोरी के नेटवर्क को पकड़ने के लिए आगे की कार्रवाई की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं: