शनिवार, 30 अगस्त 2025

Sport: मेजर ध्यानचंद महान खिलाड़ी ही नहीं बल्कि अनुशासन और देशभक्ति के प्रतीक थे

मेजर ध्यानचंद की स्मृति में गुरुनानक इंग्लिश स्कूल में रोमांचक खेलों का प्रदर्शन 

Varanasi (dil India live). हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती और राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में गुरुनानक इंग्लिश स्कूल प्रांगण में आज उत्साहपूर्ण बास्केटबॉल मैच और बॉलीबॉल मैच का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में खेल के प्रति भावना को बढ़ावा देना और मेजर ध्यानचंद के अतुलनीय योगदान को याद करना था।

मैच का शुभारंभ विद्यालय की  निदेशक महोदय एवं प्रधानाचार्य द्वारा मेजर ध्यानचंद के चित्र पर माल्यार्पण करके किया गया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा, "मेजर ध्यानचंद न केवल एक महान खिलाड़ी थे, बल्कि वे अनुशासन, लगन और देशभक्ति के भी प्रतीक थे। हमारा प्रयास है कि हम अपने विद्यार्थियों को उनके जीवन से प्रेरणा लेने के लिए प्रोत्साहित करें और खेल को शिक्षा का एक अभिन्न अंग बनाएं।"इंटर हाउस मैचों में सीनियर्स में बास्केटबॉल  मैच का फ़ाइनल विद्यालय की दो प्रमुख टीमों, '[टीम नेताजी ]' और '[टीम रमन]', के बीच खेलागया। दोनों ही टीमों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया, कड़े मुकाबले के बाद, '[टीम नेताजी]' ने [स्कोर] से मैच में जीत हासिल की।  सब जूनियर  में- फ़ाइनल मैच रमन  और टैगोर टीम के बीच  हुआ जिसमें  रमन टीम ने जीत हासिल की । विजेता टीम को प्रधानाचार्य द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक और विद्यार्थी उपस्थित थे, जिन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।



---

कोई टिप्पणी नहीं: