कैपिटल मार्केट के जोखिम, सुरक्षा, डिमैट अकाउण्ट, बचत एवं निवेश का बताया महत्व
Varanasi (dil India live). वसन्त कन्या महाविद्यालय में अर्थशास्त्र विभाग तथा मार्गदर्शन एवं परामर्श प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित द्वि-दिवसीय वित्तीय जागरूकता कार्यशाला (भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड-सेबी एवं नेशनल स्टाॅक एक्सचेंज-एनएसई) के दूसरे दिन समापन हुआ। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. रचना श्रीवास्तव ने छात्राओं को संबोधित करते हुए वित्तीय साक्षरता को जीवन में अपनाने की आवश्यकता पर बल दिया और ऐसे आयोजनों को समय की आवश्यकता बताया।
वित्तीय जागरूकता पर आधारित क्विज
सेबी अधिकारी ऋषि गर्ग ने प्रतिभागियों को कैपिटल मार्केट के जोखिम, सिक्योरीटिज मार्केट, डिमैट अकाउण्ट, बचत एवं निवेश का महत्व तथा बीमा जैसे वित्तीय विषयों पर महत्त्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। इस दौरान वित्तीय जागरूकता पर आधारित क्विज प्रतियोगिता भी आयोजित की गयी जिसमें छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया।
समापन सत्र में विशेषज्ञों ने कहा कि इस प्रकार की कार्यशालायें छात्राओं को वित्तीय दृष्टि से सशक्त बनाती है और उन्हें सुरक्षित एवं विवेकपूर्ण निवेश के लिए प्रेरित करती है। इस अवसर पर अर्थशास्त्र विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. इन्दु उपाध्याय, डाॅ. विजय कुमार के साथ ही विभाग के अन्य शिक्षक/शिक्षिकायें डाॅ. रितेश यादव, सबा परवीन, अनीता प्रजापति इत्यादि उपस्थित रहे। इस कार्यशाला में 50 से अधिक छात्राओं ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें