मंगलवार, 19 अगस्त 2025

Education: VKM Varanasi Main “Avenues in Clinical Psychology” पर हुआ व्याख्यान

मानसिक स्वास्थ्य के महत्व और संतुलित जीवन जीने की दी गई सीख

क्लिनिकल साइकोलॉजी मानव विकास और जीवन की गुणवत्ता को बेहतर बनाने का माध्यम

Varanasi (dil India live). वसंत कन्या महाविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग एवं गाइडेंस एंड काउंसलिंग सेल के संयुक्त तत्वावधान में “Avenues in Clinical Psychology” विषय पर व्याख्यान-सह-संवाद सत्र का आयोजन किया गया। आयोजन प्राचार्या प्रो. रचना श्रीवास्तव के प्रेरणादायी शब्दों से हुआ। उन्होंने छात्राओं को मानसिक स्वास्थ्य के महत्व और संतुलित जीवन जीने की सीख दी।

मुख्य वक्ता प्रो. राकेश कुमार त्रिपाठी, नैदानिक मनोवैज्ञानिक, जेरियाट्रिक मानसिक स्वास्थ्य विभाग, किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ ने क्लिनिकल साइकोलॉजी के विविध आयामों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र केवल असुविधाजनक, अक्षम और अनुचित व्यवहार के उपचार तक सीमित नहीं है, बल्कि यह मानव विकास और जीवन की गुणवत्ता को बेहतर बनाने का माध्यम भी है। उन्होंने गैर-औषधीय उपचार, मनोचिकित्सा, और सटीक निदान की आवश्यकता पर बल दिया। साथ ही छात्रों को बीए, एमए और एमफिल जैसी शैक्षिक राहों तथा मान्यता प्राप्त संस्थानों के महत्व की जानकारी दी।


सत्र में लगभग 150 विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और प्रश्नोत्तर के माध्यम से अपने संदेह दूर किए। कार्यक्रम का संचालन विभागाध्यक्ष डॉ. शुभ्रा सिन्हा ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ. अंजू लता सिंह ने किया। इस अवसर पर डॉ. रामप्रसाद सोनकर, डॉ. शशि प्रभा कश्यप तथा  डॉ. अंशु शुक्ला आदि व्यवस्था संभाले हुए थी।

कोई टिप्पणी नहीं: