शनिवार, 9 अगस्त 2025

UP में 10 August को मानसून का फिर भयंकर Attack

30 जिलों में तेज बारिश, 40 में बिजली गिरने की चेतावनी

Sarfaraz Ahmad 

Lucknow (dil India live). उत्तर प्रदेश में तेज़ बारिश का एलर्ट फिर जारी है। यूपी में 10 अगस्त को मानसून का भयंकर अटैक होने जा रहा है। प्रदेश के 30 से ज्यादा जिलों में मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। मतलब इन इलाकों में गरज-चमक के साथ तेज और भारी बारिश हो सकती है।

बारिश का यह दौर खासतौर पर मध्य और पश्चिमी यूपी के जिलों के लोगों को प्रभावित करेगा। लोगों को सलाह दी गई है कि वे खराब मौसम के दौरान सतर्क रहें, सुरक्षित जगहों पर रहें और बिजली गिरने की घटनाओं से बचने के लिए खास एहतियात बरतें।

भारी वर्षा का येलो अलर्ट

बांदा, चित्रकूट, फतेहपुर, लखीमपुर खीरी, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूं, महोबा और ललितपुर।

बादलों की गरज चमक बिजली गिरने का एलर्ट 

बांदा, चित्रकूट, फतेहपुर, लखीमपुर खीरी, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड, गौतम बुद्धनगर, बुलन्दशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, महोबा और ललितपुर।

कोई टिप्पणी नहीं: