माज ने परिवार ही नहीं पूरे गांव का नाम किया रौशन
Faizan Ahmad
Bahraich (dil India live)। तजवापुर के उदवापुर ग्राम के एक छोटे से परिवार में जन्मे माज अहमद पुत्र श्री शफीकुद्दीन ने नीट परीक्षा में अच्छे अंक अर्जित कर बहराइच मेडिकल कॉलेज MBBS में प्रवेश ले कर अपने परिवार का ही नहीं बल्कि पूरे गांव का नाम रौशन किया है। माज का नाम बहराइच मेडिकल कॉलेज प्रवेश लिस्ट में आने पर लोगों का उनको बधाई देने के लिए दिन भर तांता लगा रहा।
![]() |
माज अहमद कहते हैं कि इसका श्रेय खुदा के साथ साथ, माता –पिता, दादा, दादी और वो सभी लोग जो मुझे समय समय पर मार्ग दर्शन करते रहे, हम सभी का तहे दिल से आभार व्यक्त करते है, और खुदा से प्रार्थना है कि मैं भविष्य में एक अच्छा चित्सक बनकर लोगों के काम आ सकूं। पिता शफीकुद्दीन कहते हैं कि माज अहमद विकलांग श्रेणी में होने के बावजूद शुरू से ही उसकी दिली तमन्ना भी थी कि MBBS करूं और लोगों की सेवा करूं और उन्होंने मार्ग दर्शन के लिए अपने मित्र परम मित्र रघुकुल शिरोमणि मिश्र, देवेंद्र जी , नफीस अहमद, आफताब अहमद प्रवीण त्रिपाठी और श्री फ़ैज़ानुल हक जी का आभार व्यक्त भी किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें