मंगलवार, 26 अगस्त 2025

Jain Community: Varanasi Main पर्यूषण पर्व पर बंद रहेगी मीट की दुकानें

28 अगस्त को है पर्यूषण पर्व, पशुवधशालाओं पर लटकेगा ताला 

Mohd Rizwan 

Varanasi (dil India live)। पर्यूषण पर्व के अवसर पर वृहस्पतिवार को नगर निगम ने पशु वधशालाओं सहित मीट, मुर्गा, मछली की दुकानों को बंद रखने का निर्देश दिया है। वृहस्पतिवार 28 अगस्त को नगर निगम सीमान्तर्गत पशुवधशालाओं सहित मीट, मुर्गा, मछली की सभी दुकानें पूर्णतया बन्द रहेगीं। नगर विकास विभाग, उ0प्र0 शासन के द्वारा जारी आदेश के अनुसार प्रदेश में महापुरूषों एवं अहिंसा के सिद्धान्त का प्रतिपादन करने वाले विभिन्न युग पुरुष के जन्म / दिवसों एवं धार्मिक पर्वाे को अहिंसा दिवस के रूप में मनाये जाने के उद्देश्य से समस्त स्थानीय निकायों में स्थित पशुवधशालाओं एवं गोश्त की दुकानों को बन्द करने के निर्देश दिये गये हैं। उक्त आदेश के क्रम में नगर आयुक्त अक्षत वर्मा द्वारा पशु कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया है कि नगर निगम सीमान्तर्गत सभी इस प्रकार की दुकानों को बन्द रखने के लिए कड़ाई के साथ अनुपालन सुनिश्चित कराया जाये।

कोई टिप्पणी नहीं: