पावन प्रकाश पर्व पर श्रद्वा एवं उत्साह के साथ पहुंची संगत
रागी जत्थों ने गुरूबाणी कीर्तन द्वारा संगत को किया निहाल
Varanasi (dil India live). आज गुरुद्वारा गुरूबाग में आदि श्री गुरूग्रंथ साहिब का पहला पावन प्रकाश पर्व श्रद्वा एवं उत्साहपूर्वक मनाया जा रहा है। प्रातः काल से ही शहाना स्वागत 4:30 बजे से 5:30 बजे तक नाम सिमरन के बाद गुरु का दीवान 7:00 बजे से 10:30 बजे तक सजा। गुरुद्वारे में चल रहे कार्यक्रम के तहत लुधियाना से आये हुए पंथ के महान रागी जत्थे भाई गगनप्रीत सिंह व हजुरी रागी जत्था पटना साहिब से आये हुये भाई ज्ञान सिंह ने गुरूबाणी कीर्तन द्वारा संगत को निहाल किया। अमृतसर से पधारे हुए कथावाचक भाई गुरविन्दर सिंह ने कथा द्वारा संगत को निहाल किया। अरदास उपरान्त गुरू का अटूट लंगर बरताया गया। मुख्य ग्रन्थी भाई रंजीत सिंह ने गुरुद्वारे में आये सभी संगत का शुकाना अदा किया। साथ ही शाम के दीवान के लिये सभी संगत से विनती की गई कि शाम के दीवान में बढ़-चढ़कर अपनी उपस्थिति देकर गुरू घर की खुशियाँ प्राप्त करें।
शाम का दीवान शाम 07:00 बजे से 9:30 बजे तक चलेगा जिसमें शाम 07:00 बजे से 08:00 बजे तक रागी जत्था भाई ज्ञान सिंह पटना वाले गुरुवाणी कीर्तन द्वारा व कथावाचक भाई गुरविन्दर सिंह अमृतसर वाले कथा द्वारा संगत को निहाल करेंगे तथा 08:00 बजे से 09:30 बजे तक पंथ के महान रागी जत्थे भाई गगनप्रीत सिंह लुधियाना वाले गुरुवाणी कीर्तन द्वारा संगत को निहाल करेंगे। अरदास उपरान्त गुरु का अटूट लंगर बरताया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें