मंगलवार, 26 अगस्त 2025

UP K Varanasi Main मशहूर शायर नसीर बनारसी की पत्नी का निधन

आज शाम असर की नमाज के बाद होंगी सुपुर्द-ए-खाक 


F. Faruqui Babu 

Varanasi (dil India live). मशहूर शायर व दूरसंचार विभाग में लेखाधिकारी रहे मोहम्मद नसरुल्लाह (नसीर बनारसी) की शरीके हयात (धर्म पत्नी) हसीना बेगम का आज लंबी बीमारी के बाद भोर में इंतकाल हो गया। ककरमत्ता कब्रिस्तान में असर की नमाज के बाद उन्हें सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा। 60 वर्षीय मरहूम हसीना बेगम अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गयी हैं। उनके निधन की खबर से लोगों में शोक और अफसोस की लहर दौड़ गई। ककरमत्ता सिथत आवास पर अजीजों, रिश्तेदारों का हुजूम उमड़ पड़ा।

कोई टिप्पणी नहीं: