रविवार, 31 अगस्त 2025

UP K Varanasi Main जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में तीन दिवसीय हिंदी और उर्दू कार्यशाला

कार्यशाला में हिंदी-उर्दू भाषा में प्रशिक्षण, मूल्यांकन तथा प्रश्न-पत्र निर्माण पर हुई बातें 

Varanasi (dil India live). जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) सारनाथ वाराणसी में तीन दिन तक चले हिंदी एवं उर्दू भाषा में प्रशिक्षण एवं मूल्यांकन तथा प्रश्न-पत्र निर्माण पर प्रशिक्षण एवं कार्यशाला का खूबसूरत माहौल में आज समापन हुआ। इस कार्यशाला में राष्ट्रीय परीक्षण सेवा भारत, भारतीय भाषा संस्थान मैसूर से आए हुए एनटीएस के सदस्यों

 डॉक्टर बीरेश कुमार, डॉक्टर अब्दुल हलीम, डॉक्टर गुलाम मोहिउद्दीन अंसारी, डॉक्टर पंकज द्विवेदी आदि शामिल रहे। कार्यशाला का शुभारंभ 28 अगस्त को डायट सारनाथ स्थित बुद्धा सभागार में डायट प्राचार्य डॉ उमेश कुमार शुक्ला द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। साथ ही साथ उर्दू भाषा के ज्ञाता के रूप में BHU के प्रोफेसर आफताब अहमद आफ़ाक़ी, डॉ मुशर्रफ अली एवं डॉ अनिल कुमार सिंह आदि ने गेस्ट लेक्चरर के रूप में संबोधन किया।


ज्ञात हो कि इस कार्यशाला में भारतीय भाषा संस्थान मैसूर की ओर से आयोजित वाराणसी के सभी 9 विकास खंड क्षेत्र से आए हुए हिंदी और उर्दू के 90 कार्यरत शिक्षकों को प्रश्न पत्र  निर्माण से संबंधित जानकारी प्रदान की गई। 

प्रशिक्षण लेने वाले शिक्षकों में तीनों एस आर जी अखिलेश्वर गुप्ता, डॉ कंवर भगत सिंह, डॉ राजीव कुमार सिंह, डॉ  एहतेशामुल हक,अब्दुर्रहमान, शकील अहमद अंसारी, महबूब आलम, आमरा जमाल, सलमा जमाल, नीलम राय, रेखा वर्मा, इश्तियाक अंसारी, डॉ नज़मुस्सहर, नीलू त्रिपाठी,साजिदा बेगम, चिराग अंसारी, अशफाक अलम, करिश्मा आफरीन, सदरुद्दीन, नौशाद अहमद, शमा परवीन, मीना, सुल्ताना परवीन, नाहिद अंजुम, मुहम्मद रईस आदि के नाम प्रमुख है। आज समापन के अवसर पर सभी प्रतिभागियों को डायट प्राचार्य द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किया गया एवं धन्यवाद ज्ञापन डायट उर्दू प्रवक्ता डॉक्टर नगमा परवीन एवं हरगोविंद पुरी ने अदा किया।


कोई टिप्पणी नहीं: