सभी मज़हब के लोग करेंगे चेहल्लुम के जुलूस में शिरकत
Varanasi (dil India live). उल्फत बीबी कंपाउंड, अर्दली बाज़ार के मास्टर जहीर हुसैन के इमामबाड़े से बनारस में चेहलुम का मुख्य जुलूस 15 अगस्त शुक्रवार को दिन में 1 बजे अंजुमन इमामिया की जानिब से निकलेगा।
उक्त जानकारी देते हुए अंजुमन इमामिया के मीडिया पैनलिस्ट फसाहत हुसैन बाबू व हसन मेहंदी कब्बन ने बताया कि इस दौरान एक मजलिस होगी जिसे मौलाना इकबाल हैदर खिताब करेंगे। मजलिस के बाद ऊंटों पर अमारी, अलम, ताबूत, दुलदुल, झूले का जुलूस निकलेगा। जुलूस अपने कदीमी रास्ते उल्फत बीबी हाता, अर्दली बाज़ार, तार गली, डिठोरी महाल होते हुए पुन: जहीर हुसैन के इमाम बारगाह में समाप्त होगा। जुलूस उल्फत बीबी कंपाउंड के मुख्य द्वार पर पहुंचने पर एक तकरीर होगी जिसे मौलाना सैयद रज़ा हैदर मुजफ्फरपुर खेताब करेंगे।
जुलूस के साथ साथ मेहमान अहले सुन्नत अंजुमन गुलामाने मुस्तफा शकुराबाद चन्दौली के अलावा मेज़बान अंजुमन पंजतनी, अंजुमन हुसैनिया, अंजुमन पैगामे हुसैनी, अंजुमन इमामिया नौहा मातम करते चलेगी। जुलूस के अन्त में संचालन के साथ साथ मौलाना बाकर बलियाबी जुलूस का परिचय तारुफ करायेंगे। इस जुलूस कि परंपरा रही की जुलूस में सभी समुदाय के लोग मिलकर आए हुए मोमनीनो का स्वागत कर जुलूस को सकुशल संपन्न कराने में अपनी अहम भूमिका निभाते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें