सोमवार, 18 अगस्त 2025

Education : VKM Varanasi Main एंटी रैगिंग सप्ताह का समापन

वसन्त कन्या महाविद्यालय में परास्नातक प्रथम वर्ष की छात्राओं का अभिमुखीकरण


Varanasi (dil India live). वसन्त कन्या महाविद्यालय , आन्तरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ (आइक्यूएसी ) के तत्त्वावधान में छात्रा सलाहकार एवं अनुशासन समिति द्वारा छात्राओं के अभिमुखीकरण और एंटी रैगिंग सप्ताह का समापन किया गया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय में नवागत परास्नातक प्रथम वर्ष की छात्राओं का अभिमुखीकरण किया गया। आयोजन का मुख्य उद्देश्य छात्राओं को महाविद्यालय की शैक्षणिक, सह-पाठ्यक्रमीय, अनुशासन सम्बन्धी एवं प्रशासनिक संरचना से परिचित कराना था। कार्यक्रम का शुभारम्भ सररस्वती वंदना के साथ हुआ।

 
महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो.रचना श्रीवास्तव ने नवीन सत्र में छात्राओं को महाविद्यालय के गौरवशाली इतिहास से परिचित कराया। आईक्यूएसी समन्वयक डॉ . शशिकला ने महाविद्यालय की अकादमिक और सांस्कृतिक गुणवत्ता को सुनिश्चित एवं बेहतर करने में छात्राओं की सहभागिता पर प्रकाश डाला। डॉ.शुभ्रा सिन्हा ने महाविद्यालय की छात्रवृत्तियों, डॉ. अंशु शुक्ला ने इंटर्नशिप, डॉ.सुनीता दीक्षित ने एंटी रैगिंग व छात्रा शिकायत निवारण, डॉ.विजय कुमार ने स्पोर्ट्स, नम्रता गुप्ता ने पुस्तकालय सुविधाओं से छात्राओं को अवगत कराया। इस अवसर पर एंटी रैगिंग जागरूकता हेतु सप्ताह पर्यन्त आयोजित व्याख्यान, नुक्कड़ नाटक ,स्लोगन राइटिंग, पोस्टर मेकिंग इत्यादि विभिन्न प्रतियोगिताओं की विजेता छात्राओं को पुरस्कार वितरित किया गया।

इस अवसर पर डॉ शांत चटर्जी, डॉ सुमन सिंह, डॉक्टर सपना भूषण, डॉ. आशीष कुमार सोनकर, डॉ .विजय कुमार, डॉ .आर पी सोनकर, डॉ .अखिलेश कुमार राय, डॉ आरती कुमारी, डॉ . पूर्णिमा आदि उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का संचालन छात्र सलाहकार डॉ मंजू कुमारी तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉक्टर आरती चौधरी ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं: