शनिवार, 23 अगस्त 2025

National: प्रोड्यूसर गौरव सिंह को Film producing व सामाजिक कार्य के लिए सम्मान

वाराणसी के गौरव को दिल्ली में डॉक्ट्रेट की उपाधि दी गई 


सरफराज अहमद 

New Delhi (dil India live). शनिवार को दिल्ली स्थित कॉन्स्टीच्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में आयोजित इमर्जिंग अचीवर्स एवॉर्ड काउंसिल के सेमिनार में वाराणसी के निवासी पूर्व छात्र नेता (महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ), सामाजिक कार्यकर्ता व आशा मूवी वर्ल्ड के फिल्म प्रोड्यूसर गौरव सिंह पिंचू को फिल्म प्रोड्यूसिंग व सामाजिक कार्य के लिए डॉक्ट्रेट की उपाधि से सम्मानित किया गया।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विजय सांपला (एक्स मिनिस्टर ऑफ सोशल जस्टिस इंडियन पॉलिटिशियन चेयरमैन ऑफ नेशनल कमीशन एंड मेंबर ऑफ पार्लियामेंट), और विशिष्ट अतिथि कर्नल तजेंद्र पाल त्यागी (वीर चक्र से सम्मानित), सायोनारा टैलिस- लॉद  (डिस्ट्रिक जज गोवा), और  डॉ. एर बिष्णु प्रसाद बराल (इंटरनेशनल चेयरमैन नेपाल),  टालो  पोटॉम (डिप्टी कमिशनर फर्स्ट I.A.S.ऑफिसर अरुणाचल प्रदेश), अश्विनी दुबे (सुप्रीम कोर्ट एडवोकेट) के मौजूदगी में आइकोनिक अचीवर्स अवार्ड का कार्यक्रम आयोजित किया गया।



 इस कार्यक्रम में संस्था की अध्यक्ष सुष्मिता शिखा अच भी उपस्थित रहीं। इसके साथ ही साथ भारत के कोने कोने से और भी कई लोगों को समाज सेवा के कार्य करने हेतु इमेजिंग एचीवर्स एवार्ड काउंसिल संस्था के द्वारा सम्मानित किया गया l

कोई टिप्पणी नहीं: