गुरुवार, 23 फ़रवरी 2023

IAS officer शिपु गिरी बनाये गये Varanasi के नगर आयुक्त


Varanasi (dil india live). मात्र 22 साल की उम्र में संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षा उत्तीर्ण करके भारतीय प्रशासनिक सेवा में चयनित होने वाले, प्रयागराज के मुख्य विकास अधिकारी रहे, शिपु गिरी को अब वाराणसी का नया नगर आयुक्त बनाया गया है। गुरुवार को शासन की ओर से जारी आईएएस अधिकारियों के ट्रांसफर लिस्ट में शिपु गिरी को वाराणसी का नया नगर आयुक्त बनाया गया है।

2017 बैच के आईएएस शिपु गिरी मूल रूप से यूपी के बलिया के रहने वाले हैं। मात्र 22 साल की उम्र में ही शिपु गिरी ने देश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा में सफलता अर्जित की। शिपु गिरी इससे पहले जनपद श्रावस्ती में असिस्टेंट मजिस्ट्रेट और चंदौली में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के पद पर भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में युवा आईएएस अधिकारी को पूरे नगर की जिम्मेदारी सौंपी गयी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Khwaja Garib Nawaz के दर से Ajay Rai का बुलावा

  Mohd Rizwan  Varanasi (dil India live)। हज़रत ख़्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिशती ग़रीब नवाज़ रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह से उत्तर प्रदेश कांग्रेस क...