रविवार, 13 अप्रैल 2025

Bihar sarkar के कैबिनेट मंत्री पहुंचे पूर्व विधायक से मिलने

लोग लगाने लगे समद अंसारी और ज़मा खान की मुलाकात के सियासी मायने, जानिए क्या है सच्चाई

Varanasi (dil India live)। बिहार के कैबिनेट मंत्री  (अल्पसंख्यक मंत्रालय) जमा खान वाराणसी में Samajwadi party के पूर्व विधायक हाजी अब्दुल समद अंसारी के घर पहुंचे। इस दौरान यूपी और बिहार के सियासी गलियारे में तरह की चर्चाएं शुरू हो गई। इस दौरान लोग तरह तरह के सियासी कयास लागाने लगे, कोई इसे राजनैतिक रूप दे रहा था तो को इसे औपचारिक मुलाकात मान रहा था। हालांकि हाजी अब्दुल समद अंसारी ने बताया कि बिहार के कैबिनेट मंत्री जमा खान और वो पूराने दोस्तों में है। इस मुलाकात के कोई सियासी मायने नहीं निकाले जाने चाहिए। इस मुलाकात की वजह यही दोस्ती ही है।

इस पूर्व विधायक अब्दुल समद अंसारी ने कैबिनेट मंत्री ज़मा खान का माल्यार्पण कर बहुत ही गर्मजोशी से स्वागत किया। इसके बाद दोनों में काफी बातें हुई। इस मुलाकात के बाद केबिनेट मंत्री जमा खान दिल्ली रवाना हो गए। इस दौरान उनके इस्तेक़बाल में बाबू, शेखू, सोनू बबलू चौहान नवाज व जावेद खान, शोएब, मनीष राज व आरिफ आदि लोग मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

VKM Varanasi main ‘थोड़ा हीलिंग, थोड़ा डीलिंग’ में हुई मस्ती

दिखाई दिया तनाव भरे जीवन में सुकून और मुस्कान के पल Varanasi (dil India live). बसंत कन्या महाविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग और मनस्विनी क्लब क...