दिखाई दिया तनाव भरे जीवन में सुकून और मुस्कान के पल
Varanasi (dil India live). बसंत कन्या महाविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग और मनस्विनी क्लब के संयुक्त तत्वावधान में आज ‘थोड़ा हीलिंग, थोड़ा डीलिंग’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं कर्मचारियों को अपनी व्यस्त दिनचर्या से कुछ क्षण निकालकर राहत, हँसी और आत्म-देखभाल का अवसर देना था।
कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. रचना श्रीवास्तव के प्रेरणास्पद शब्दों से हुई। उन्होंने अपने जीवन और बचपन की कुछ रोचक झलकियाँ साझा करते हुए सभी को जीवन में संतुलन बनाए रखने की सीख दी। इस आयोजन में स्नातक और स्नातकोत्तर स्तर के 250 से अधिक छात्र-छात्राओं ने सक्रिय भागीदारी की। ओपन माइक सत्र ने विशेष उत्साह अर्जित किया, जिसमें न केवल छात्रों ने बल्कि गैर-शिक्षण स्टाफ ने भी बड़े जोश के साथ भाग लिया।
इस अवसर पर विद्यार्थियों ने कविताएँ प्रस्तुत कीं, रिलैक्सेशन तकनीकें साझा कीं, अफर्मेशन वॉल पर सकारात्मक विचार लिखे, सेल्फ़ी कॉर्नर का आनंद लिया, और शिक्षकों एवं छात्रों के लिए फेस पेंटिंग की व्यवस्था भी की गई।
कार्यक्रम के दौरान मनस्विनी क्लब द्वारा अपने आधिकारिक Instagram और LinkedIn हैंडल का शुभारंभ भी किया गया, जिससे क्लब की गतिविधियों को व्यापक समुदाय तक पहुँचाने का नया माध्यम खुला। कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन डॉ. रामप्रसाद सोनकर द्वारा किया गया। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष डॉ. शुभ्रा सिन्हा, डॉ. अंजू लता सिंह, डॉ. खुशबू मिश्रा, डॉ. शशि प्रभा कश्यप समेत कई अन्य शिक्षक शिक्षिकाएँ एवं कार्यालय स्टाफ भी उपस्थित थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें