सोमवार, 28 अप्रैल 2025

Vijeta prayer Ministrizs का मना स्थापना दिवस समारोह

मधुर गीतों ने किया सबको भाव विभोर



Mohd Rizwan 

Varanasi (dil India live)। आज विजेता प्रेयर मिनिस्टरीज का 21 वां फाउंडेशन डे धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत पास्टर अजय कुमार की प्रार्थना से हुई। इस दौरान उन्होंने कहा की विजेता प्रेयर मिनिस्टरीज 20 वर्ष पूरा कर 21 वें वर्ष में प्रवेश कर गया है। इस मौके पर प्रभु यीशु मसीह को केंद्रीत मधुर गीतों ने सबको भाव विभोर कर दिया। बहन चंदना ने बीते वर्ष की उपलब्धियां मौजूद लोगों से साझा की। इसके पश्चात पास्टर एसपी सिंह ने बीते वर्ष का लेख जोखा प्रस्तुत किया। बहन पूनम ने आगामी वर्ष में विजेता प्रेयर मिनिस्ट्रीज की प्लानिंग बताकर लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। इस मौके पर क्वायर टीम ने गीतों से लोगों को मंत्र मुक्त कर दिया। इसमें हनी, विनीत, विनीत, विपुल, पुनीत, विक्की, प्रिंस, पिंकू आदि थे। आयोजन में ग्रेसी के डांस पर सब झूमने लगे। डॉ. वीके रावत, बहन चंदना एवं विनीत को बुके देकर पद ग्रहण कराया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रमुख रूप से डॉक्टर गजेंद्र, पूनम सिंह, बर्मन,  मोहन, स्वास्तिक आदि की भूमिका सराहनीय थी। रवि शरण ने फाउंडेशन डे पर बधाई संदेश दिया लगभग ग्रामीण और नगरीय इलाकों से आए लगभग 400 लोगों ने कार्यक्रम में शिरकत किया। रात्रि भोज के बाद कार्यक्रम सम्पन्न हुआ तो धन्यवाद ज्ञापन डॉक्टर गजेंद्र सिंह ने दिया।

कोई टिप्पणी नहीं: