बुधवार, 9 अप्रैल 2025

Varanasi k Dalmandi का सेटेलाइट इमेज के जरिए विकास का खाका खींचने की तैयारी

हटाया तिरपाल तो दालमंडी की दिखी अलग तस्वीर 

भारी फोर्स की अगुवाई में नगर निगम ने हटाया अतिक्रमण, बैरंग लौटें बाहरी व्यापारी 

मोहम्मद रिजवान 

Varanasi (dil India live)। मुस्लिम बाहुल्य दालमंडी की अतिव्यस्त गलियों में लगे तिरपाल को पुलिस फोर्स की मौजूदगी में नगर निगम की टीम ने बुधवार को हटा दिया। 650 मीटर लंबी गली तिरपाल से ढंकी रहती थी जिससे ग्राहकों को भीषण गर्मी में काफी राहत रहती थी मगर तिरपाल के कारण इलाके की सेटेलाइट इमेज के जरिए विकास कार्यों का खाका सरकारी अमला खींच नहीं पा रहा था। सड़क चौड़ीकरण अभियान के तहत प्रथम चरण में तिरपाल हटाया गया है। डेढ़ सौ से अधिक दुकानदारों ने तिरपाल लगा रखा था। तिरपाल के हटने से कुछ कुछ अतिक्रमण भी ऊपर से नजर आने लगा।


तो 220 करोड़ से 17 मीटर चौड़ी होगी सड़क

काशी विश्वनाथ कॉरिडोर तक श्रद्धालुओं की राह आसान करने के लिए सरकार ने 220 करोड़ का बजट पास किया है। दालमंडी बाजार की कुल लंबाई (नई सड़क से चौक तक) 650 मीटर है।

इस सड़क को 17 मीटर चौड़ा करने का मसौदा पास हो चुका है। इसके लिए वित्तीय वर्ष 2024-25 के अंतिम दिन 220 करोड़ का बजट स्वीकृत हुआ। इस रकम को मुआवजा, सड़क चौड़ीकरण, सीवर, विद्युत पर खर्च किया जाएगा। 22 करोड़ रुपए रिलीज भी कर दिए गए। जिसके बाद पीडब्ल्यूडी की टीम दालमंडी में भवन की लंबाई, चौड़ाई और ऊंचाई यानि कितने मंजिल बना है, कहां कितनी सड़क चौड़ी है। कौन सा मकान कितनी जद में आ रहा है उसकी नापी शुरू कर दी है। अभी तक 150 से अधिक घर, दुकान की नापी हो चुकी है। जल्दी ही यहां बुलडोजर चलाने की तैयारी है।


कैमरे पर क्या बोलें, जनाब…

दालमंडी की सड़क को चौड़ी करने को लेकर चल रहे अभियान के चलते मुस्लिम बाहुल्य इलाके में बेचैनी है। स्थानीय कारोबारी, निवासी कैमरे पर बोलने से कुछ भी कतरा रहे हैं लेकिन मन की कसक ऑफ कैमरा कह रहे। स्थानीय लोगों का कहना है कि ” जनाब ये कोई सड़क नहीं गली है, क्या गली इतनी चौड़ी होती है। सामने जो सड़क (नई सड़क और चौक) को देख रहे वो प्रमुख मार्ग है, वो भी इतनी चौड़ी नहीं जितनी दालमंडी को करने की तैयारी है। आजादी से पहले ही भी इतनी ही सड़क चौड़ी थी। पहले कहा गया 23 फीट तक सड़क चौड़ी होगी, हमने मान भी लिया लेकिन अब सड़क 17 मीटर तक करने की बात सामने आई है। ऐसे में तो दालमंडी का अस्तित्व ही समाप्त है जाएगा। हम किसी से फरियाद भी नहीं कर सकते। बस, चुपचाप पुलिस प्रशासन की मनमानी देख रहे है। छोटे कारोबारियों का भविष्य अंधेरे में है।

उजाले से उजड़ी लग रही दालमंडी


तिरपाल के हटते ही भले ही दालमंडी में उजाला हो गया हो मगर ये उजाला वहां के लोगों को दालमंडी के उजड़ने का आगाज़ जैसा लग रहा है। अभी तक जो बिजली के तार तिरपाल के चलते नही दिखते थे, नजर आने लगे। इससे कुछ अतिक्रमण भी दिख रहा है। जो दालमंडी बाजार पूरे दिन ग्राहकों की भीड़ से ठसाठस रहती, आज उसकी रौनक गायब थी। कारोबारियों के चेहरे भी उदास दिख रहे थे। बाहर से आने वाले व्यापारी बैरंग लौटते दिखें।

कोई टिप्पणी नहीं:

VKM Varanasi main ‘हमारी विरासत हमारा मान’ पर हुई प्रश्नोत्तरी व लघु नाट्य प्रतियोगिता

एंटीक्विटी व थिएटर क्लब ‘रंगमंच’ के द्वारा विश्व विरासत दिवस मनाया गया Varanasi (dil India live)। वसंत कन्या महाविद्यालय, कमच्छा वाराणसी में...