जमीयत उलेमा बनारस के अध्यक्ष मौलाना अबदुल्लाह नासिर ने कहा धर्म नहीं इंसानियत का हुआ कत्ल
Varanasi (dil India live)। जमीयत उलमा जिला बनारस के अध्यक्ष मौलाना अबदुल्लाह नासिर कासमी ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि यह किसी एक धर्म या जाति का नहीं बल्कि पूरी इंसानियत का क़त्ल है। ऐसा करने वाले को ऐसी इबरत वाली सज़ा दी जाए ताकि आइंदा कोई इस तरह की हरकत न कर सके। इसको हिंदू मुस्लिम की नज़र से नहीं देखा जाना चाहिए बल्कि इंसानियत की नज़र से देखा जाए और यह एक धर्म जाति का नहीं बल्कि पूरी इंसानियत का क़त्ल है और उसके लिए जो ऐसा करने वाला है इसको आखिरी हद तक उसकी जांच की जाए और ऐसे लोगों को कड़ी से कड़ी सज़ा दी जाए। अराकीन जमीयत उलेमा ज़िला बनारस ने यह अपील की है कि इसको किसी एक धर्म का मुद्दा न बनाएं बल्कि आपस के प्यार मोहब्बत की पुरानी रवायत को बचाएं रखें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें