शुक्रवार, 25 अप्रैल 2025

Varanasi में नमन गुप्ता 12 वीं के टॉपर

सानिया दूसरे और अंशिका तीसरे नंबर पर 

89.63% परिणाम के साथ बनारस टॉप-3 में शुमार

Varanasi (dil India live). माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित यूपी बोर्ड के इंटरमीडिएट का रिजल्ट शुक्रवार को जारी हो गया। बनारस ने यूपी में तीसरा स्थान हासिल किया। बनारस में इंटरमीडिएट की परीक्षा देने वाले 89 फीसदी से अधिक छात्र उत्तीर्ण हुए। 47333 परीक्षार्थियों में 42423 ने परीक्षा पास कर ली।

रामनगर स्थित प्यारी देवी इंटर कॉलेज के छात्र नमन गुप्ता ने जिले में बाजी मारी। सर्वाधिक 92.20 फीसदी अंक लाकर नमन गुप्ता इंटरमीडिएट जिला टॉपर बन गए हैं। विकास इंटर कालेज की मेधावी छात्रा सानिया दूसरे नंबर पर हैं। 91.20 फीसदी अंक हासिल किए। वहीं मां भगवती देवी कालेज बड़ागांव की निवासी अंशिका ने 90.60 फीसदी अंक के साथ जिले में तीसरा स्थान पाया है।

वाराणसी के कई स्कूलों में परीक्षा का परिणाम शत प्रतिशत रहा तो अधिकांश स्कूलों ने 90 फीसदी तक परिणाम लाकर बेहतर प्रदर्शन किया। वाराणसी में इंटरमीडिएट में बोर्ड परीक्षा के लिए 125 सेंटर बनाए गए थे। जिसपर कुल 47,333 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी। हाईस्कूल और इंटर मिलकर जनपद में कुल 92,563 छात्र-छात्रांए रजिस्टर्ड थे।


10 वीं में ख्याति ने किया टॉप यूपी में 8 वां रैंक

बोलीं- पिता के हौसले से मिली सफलता

वाराणसी जिले के विकास इंटर कॉलेज की ख्याति सिंह ने 10 वीं में यूपी के टॉप-10 सूची में आठवां स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने 600 अंकों में से 580 अंक पाकर ये सफलता हासिल किया है। ख्याति ने अपनी इस सफलता का श्रेय माता- पिता और गुरुजनों को दिया है। उनका कहना है कि परीक्षा देने जाते समय पिता ने जो हौसला दिया। उससे काफी मदद मिली।ख्याति को 96.67 प्रतिशत अंक मिले हैं। टॉपर ख्याति सिंह खुशहाल नगर की रहने वाली हैं। पिता संजय कुमार सिंह प्राइवेट फर्म में अकाउंटेंट हैं और मां कंचन सिंह गृहणी हैं। घर की इकलौती बेटी हैं। उनकी इस उपलब्धि से परिजन काफी खुश हैं।


स्कूलों पर रिजल्ट देखने का था इंतजाम

जिला विद्यालय निरीक्षक अवध किशोर सिंह ने बताया-माध्यमिक शिक्षा परिषद् का रिजल्ट शुक्रवार को बोर्ड ऑफिस प्रयागराज से जारी किया गया। इस रिजल्ट में पहले हाईस्कूल की घोषणा की गई उसके बाद इंटर। ऐसे में सभी विद्यालयों में छात्र-छात्राओं के रिजल्ट देखने का इंतजाम किया गया था। छात्र आसानी से UP Result देख रहे थे। 

सभी स्कूलों पर दिखाया गया रिजल्ट

जिला विद्यालय निरीक्षक अवध किशोर सिंह ने बताया-माध्यमिक शिक्षा परिषद् का रिजल्ट शुक्रवार को बोर्ड ऑफिस प्रयागराज से जारी किया गया। इस रिजल्ट में पहले हाईस्कूल और फिर इंटर की घोषणा की गई । इसके साथ ही सभी विद्यालयों में छात्र-छात्राओं के रिजल्ट देखने का इंतजाम किया गया। 

तब खालिसपुर के अनुज बने थे इंटर टॉपर

जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया वाराणसी के पिंडरा इलाके के खालिसपुर गांव के रहने वाले अनुज मिश्रा ने साल 2024 में इंटर में टॉप किया था। उनके पिता शिक्षक हैं। इंटरमीडिएट की परीक्षा में अनुज ने 96.80 प्रतिशत अंक हासिल कर ये मुकाम हासिल किया था। अनुज ने 500 में से कुल 484 अंक प्राप्त किये थे।

वहीं हाईस्कूल में खुशी यादव ने 96.17 प्रतिशत अंक हासिल कर ये मुकाम हासिल किया था। खुशी के पिता कन्हैया लाल यादव पंचायती राज विभाग में ग्रामीण क्षेत्र के सफाई कर्मचारी हैं। इसके अलावा उनकी मां सरोज देवी खेती करती है। खुशी देवदत्त बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दबेथूआ में पढ़ाई करती हैं। साल 2024 में तीन लड़कियां हाईस्कूल ने संयुक्त रूप से टॉपर थीं। इसमें खुशी यादव के साथ ही साथ सर्वोदय आईसी लखनसेनपुर कालेज की आकांक्षा यादव और श्रद्धा इंटर कालेज कचनार राजातलाब की कविता यादव शामिल थीं।

कोई टिप्पणी नहीं: