रविवार, 13 अप्रैल 2025

Hazrat Ghazi miya की दरगाह पर हल्दी की रस्म शुरू

सैयद-सालार-मसूद गाजी मियां की 9 मई को बहराइच रवाना होगी पलंग पीढ़ी व जोड़ा


Mohd Rizwan 

Varanasi (dil India live)। जैतपुरा क्षेत्र के बड़ी बाजार स्थित हजरत सैयद सालार मसूद गाजी मियां के रौजे पर रविवार कोशादी से सवा महीने पूर्व लगन रखी गई। दरगाह कमेटी के सदर हाजी सेराजुद्दीन अहमद के देखरेख में मजार को गुस्ल कराने के बाद संदलपोशी और चादरपोशी की रवायत निभाई गई। इसके बाद मजार पर हल्दी का लेपन किया गया। आस्ताने की दीवारों पर हल्दी लगे पंजों की छाप लगाई गई। गाजी मियां की लग्न के साथ ही उनकी शादी की रस्मों की शुरुआत भी हो गई जो सवा महीने तक चलेंगी। कमेटी के लोग 09 मई को गाजी मियां की पलंग-पीढ़ी व जोड़ा लेकर रवाना होंगे। इसे मेदनी की रस्म कहते हैं। मेदनी सलारपुर, चौकाघाट, मकबूल आलम रोड, पुलिस लाइन चौराहा, अर्दली बाजार शिवपुर होते हुए बहराइच के लिए रवाना होंगे। इस दौरान जुलूस में दोनों वर्गों के लोग रहते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

Varanasi police का बड़ा खुलासा, सिहोरी गिरोह के 7 IPL सट्टेबाज गिरफ्तार

छित्तूपुरा से हुई गिरफ्तारी, गैंग में शामिल तीन सगे भाई भी गिरफ्तार - गिरोह का सरगना है पीडीआर का हर्षित चंदानी है फरार Mohd Rizwan  Vara...