बुधवार, 30 अप्रैल 2025

अक्षय तृतीया पर किया शरबत, छाता और गमछे का वितरण

किशोर रोटी बैंक ने बीएचयू सिंह द्वार पर लगाया कैंप, राहगीरों की किया मदद

Varanasi (dil India live). अक्षय तृतीया पर “किशोर रोटी बैंक “ द्वारा सिंह द्वार बी एच यू पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में शरबत, छाता और गमछे का वितरण किया गया। इस स्वयंसेवी संस्था के सदस्यों ने बढ़ती गर्मी के मौसम में राहगीरों और जरूरतमंद लोगों को शरबत पिलाकर उनकी प्यास बुझाई साथ ही छाता और गमछे का वितरित कर गर्मी से बचाव के लिए आवश्यक सामग्री प्रदान की।


कार्यक्रम का आयोजन संस्था के अध्यक्ष श्लोक सिंह, प्रबंध न्यासी निहारिका ने किया। इसमें अमित सिंह चिंटू ( सभासद , भगवानपुर), अमित राय, दीपांशु तिवारी, रंजना सिंह, धीरज कुमार, अतुल बनारासी, चुन्नू सिंह ने सक्रिय योगदान दिया और स्थानीय लोग ने इस पहल की सराहना की और किशोर रोटी बैंक के प्रयासों को धन्यवाद दिया। श्लोक सिंह ने कहा कि आज २५०० से ज़्यादा लोगो को शरबत का वितरण किया गया। इस तरह के कार्यक्रमों से समाज में एकता और सहयोग की भावना को बढ़ावा मिलता है, और भविष्य में भी इस तरह के आयोजनों के माध्यम से समाज सेवा में योगदान देने के लिए तत्पर है।


कोई टिप्पणी नहीं: