गुरुवार, 10 अप्रैल 2025

Gold loan के नाम पर Varanasi में 40 लाख की ठगी

5 जालसाजों पर दर्ज हुआ भेलूपुर में मुकदमा 

SBI लाइफ इंश्योरेंस एजेंट बनकर मकान मालिक को किरायेदार ने ठगा

Mohd Rizwan 

Varanasi (dil India live). वाराणसी में एक पूर्व किरायेदार ने SBI लाइफ इंश्योरेंस लिमिटेड का एजेंट बनकर मकान मालिक से 29.90 लाख रुपये और 11 लाख के आभूषण ठग दिया। इस संबंध में सोनारपुरा निवासी मिठाई व्यवसायी बच्चे लाल यादव ने पुलिस कमिश्नर से शिकायत की थी। जिस पर संज्ञान लेते हुए पुलिस कमिश्नर के आदेश पर भेलूपुर पुलिस ने ठगी का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पीड़ित बच्चे लाल यादव के अनुसार अभियुक्त पूजा सेन उसके यहां पूर्व में किरायदार रही है। ऐसे में उसकी बातों पर विश्वास कर लाइफ इंश्योरेंस के नाम पर पैसे दिए और गोल्ड लोन के नाम पर 11 लाख के गहने भी दिए।

पीड़ित बच्चे लाल यादव ने बताया मैं मिठाई की दुकान चलाकर अपना परिवार चलाता हूं। मेरे मकान में पूजा सेन और उसके पिता शम्भुनाथ सेन कई सालों से किरायदार थे। जो कुछ वर्ष से कहीं और रहने लगे हैं। उसके बावजूद हमारे घर से उनका आना जाना बना हुआ था। इसी क्रम में साल 2023 में पूजा सेन खुद को एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस लिमिटेड का एजेंट बताते हुए मिली। साथ में एक अन्य व्यक्ति दिलीप डे को इसी कंपनी का मैनेजर भी बताया था।

पूजा ने लाभ कह 29.90 लाख कराया जमा 

पीड़ित बच्चे लाल यादव ने बताया कि पूजा ने मुझे भरोसा दिलाया कि लाफ इंश्योरेंस में पैसा लगाने से बहुत मुनाफा होगा। इस पर विश्वास करते हुए सबसे पहले 11 मार्च 2023 को 90 हजार रुपए नकद दिए। इसके बाद 24 अक्टूबर 2023 को 10 लाख नकद और 24 दिसंबर 2023 को 10 लाख का चेक दिया। इसके एवज में उसने SBI लाइफ इंश्योरेंस लिमिटेड रसीद भी दी गई।

दो बार में ले गई 11 लाख का गोल्ड

बच्चेलाल यादव ने बताया कि इसके अलावा पूजा सेन 25 मई 2024 को मेरे घर आयी और गोल्ड लोन दिलाने के नाम पर 6 लाख 50 हजार का सोने का आभूषण ले लिया। उसकी रसीद भी दी। इसके बाद 24 जुलाई 2024 को 6 लाख के स्वर्ण आभूषण लिए और लोन की बात कही पर उसकी रसीद आज तक नहीं दी।

फोन किया बंद, हुआ शक, खुला राज

पीड़ित बच्चे लाल यादव ने अपनी तहरीर में कहा है कि इसके बाद कुछ महीने बीतने पर पूजा सेन को फोन किया तो उसने पहले फोन नहीं उठाया। उसके बाद उसने फोन उठाया तो खुद को बीजी बताया। फिर कुछ दिन बाद फोन रिसीव होना बंद हो गया। इस पर मुझे शक हुआ तो मैं सभी कागजात लेकर सिगरा स्थित एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस लिमिटेड पहुंचा जहां बताया गया सभी दस्तावेज फेक हैं। कोई भी सही नहीं है और हमारे यहां कोई पैसा नहीं जमा है और न ही सोना जमा है। अलबत्ता पीड़ित बच्चे लाल यादव को ऑफिस के लोगों ने बताया की पूजा सेन को धोखाधड़ी के मामले में दो साल पहले ही निकाल दिया गया था। साथ ही किसी दिलीप डे को भी हम नहीं जानते क्योंकि ऐसा कोई एम्पलाई हमारे यहां उस वक्त भी नहीं था। इस पूरे प्रकरण में पुलिस कमिश्नर को शिकायती पत्र दिया गया था। जिसकी शिकायत पर भेलूपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।

दर्ज हुआ मुकदमा, जांच शुरू 

इस संबंध में थाना प्रभारी गोपाल जी कुशवाहा ने बताया-मामले में बीएनएस की धारा 319 (2), 318(4), 338, 336(3), 340(2), 316, 352, और 351 (2) नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इसमें पूजा सेन, दिलीप डे, शंभूनाथ सेन, सौरभ और पूजा सेन की माता का नाम है। पीड़ित से पूछताछ के बाद अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

VKM Varanasi main ‘हमारी विरासत हमारा मान’ पर हुई प्रश्नोत्तरी व लघु नाट्य प्रतियोगिता

एंटीक्विटी व थिएटर क्लब ‘रंगमंच’ के द्वारा विश्व विरासत दिवस मनाया गया Varanasi (dil India live)। वसंत कन्या महाविद्यालय, कमच्छा वाराणसी में...