सोमवार, 7 अप्रैल 2025

Private School को जाओ भूल, सभी चलो सरकारी स्कूल

स्कूल चलो जागरूकता अभियान रैली निकाली गई


Varanasi (dil India live)। चिरईगांव ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय गौराकला से सोमवार को प्रधानाध्यापिका आरती देवी के नेतृत्व में स्कूल चलो अभियान के तहत नये नामांकन के लिए जागरूकता रैली निकाली गई। इस मौके पर सत्र 2025-26 के लिए समस्त स्टाफ बच्चों के साथ गांव के लोगों से संपर्क कर 6 से 14 वर्ष के बच्चों का ज्यादा से ज्यादा नामांकन कराने का आग्रह किया गया।


प्रिंसिपल आरती देवी ने बताया कि वर्तमान में हमारा स्कूल उत्तम श्रेष्ठ शिक्षा मुहैया कराने में पूरी तरह से समर्पित है, हमारा विद्यालय निपुण विद्यालय की तर्ज पर कार्य कर रहा है। इस अवसर पर एआरपी उमेश त्रिपाठी ने भी पूरी ऊर्जा के साथ अभिभावकों से संपर्क कर अपील की अपने बच्चों को नामांकन सरकारी स्कूल में कराएं और निःशुल्क शिक्षा का लाभ उठाएं। सरकारी स्कूल में सरकार की ओर से ड्रेस, स्वेटर, बैग, जूता, मोज़ा सहित मुफ्त में पुस्तकें भी मिलती हैं, तथा दोपहर का ताजा भोजन भी मुफ्त में दिया जाता है।

अटेवा के जिला उपाध्यक्ष एहतेशामुल हक ने कहा कि शासन के निर्देश के अनुरूप सरकारी स्कूल में शिक्षण कार्य किया जा रहा है,प्रिंट रिच मैटेरियल एवं टीएम के माध्यम से ट्रेंड अध्यापकों के जरिए शिक्षण कार्य किया जा रहा है। रैली में बच्चों ने अपने नारों के माध्यम से आधी रोटी खाएंगे- स्कूल पढ़ने जाएंगे,एक भी बच्चा छूटा-संकल्प हमारा टूटा, मम्मी पापा हमें पढ़ाओ-स्कूल में जाकर नाम लिखाओ, प्राइवेट को जाओ भूल- सभी चलो सरकारी स्कूल, लोगों का ध्यान आकर्षित करने का प्रयास किया। इस प्रकार रैली गौरा बाजार, घुघरी इत्यादि कई बस्तियों से होते हुए विद्यालय पहुंची।
जागरूकता रैली में प्रधानाध्यापिका आरती देवी, एआरपी उमेश त्रिपाठी, अटेवा के जिला उपाध्यक्ष एहतेशामुल हक, रेखा उपाध्याय, सादिया तबस्सुम,अनीता सिंह, शशिकला, प्रमिला सिंह, ज्योति कुमारी, शक्ति कुमारी, त्रिलोकी प्रसाद गुप्त आदि छात्र एवं छात्राओं सहित अभिभावक भी मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

बच्चों को शिक्षित होना उतना ही जरूरी, जितना प्यासे के लिए पानी-फैजान

अंकपत्र वितरण व मेधावी सम्मान समारोह सम्पन्न  Bahraich (dil India live)। महसी ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालय चौहाननपुरवा में सत्र 2024–25 क...