रविवार, 6 अप्रैल 2025

Choti Eid Mubarak... की गूंज से रौशन हुआ हज़रत शाह तैय्यब बनारसी का दर

छोटी ईद की खुशियों में डूबे बनारसी, मेले का उठाया लुत्फ़ 

Mohd Rizwan 

Varanasi (dil India live)। पूरी दुनिया में छोटी ईद केवल बनारस में ही मनाई जाती है। ईदुल फित्र के दूसरे दिन से छह नफिल रोज़ा बनारसी रखते हैं। इसके बाद ईद के सातवें दिन छोटी ईद की खुशियां मनाई जाती है। इतवार को शहर के औरंगाबाद और मंडुवाडीह में छोटी ईद का मेला लगा। मेले में जुटे लोग एक दूसरे को गले लगा कर छोटी ईद मुबारक हो...की सदाएं बुलंद करते दिखे। इस छोटी ईद के साथ ही बनारस में ईद का सप्ताह व्यापी त्योहार भी आज सम्पन्न हो जाएगा। बैठकी और छुट्टी के बाद बनारसी अपने अपने काम में सोमवार से जुट जाएंगे।

हज़रत शाह तैय्यब बनारसी का उर्स


मंडुवाडीह स्थित कुतुबे बनारस हज़रत शाह तैयब बनारसी रहमतुल्लाह अलैह का सालाना उर्स Sunday को 'छोटी ईद' के रूप में मनाया गया। उर्स के मौके पर आस्ताना परिसर में दिन भर मेला लगा रहा। मेले में विभिन्न व्यंजनों का लोगों ने जहां लुत्फ लिया वहीं बच्चों ने खूब मस्ती की। छोटी ईद के मौके पर हजरत शाह तैयब बनारसी के आस्ताने पर हाजिरी देने के लिए देश के कोने-कोने से अकीदतमंद पहुंचे। दोपहर में धूप व उमस के कारण जहां मेला क्षेत्र में कम लोग थे, वहीं शाम होते ही पैर रखने की भी वहां जगह नहीं बची। बाबा की मजार पर गुलपोशी व चादरपोशी कर फातेहा पढ़ने वालों का सिलसिला देर रात तक चलता रहा। इससे पूर्व सुबह फज्र की नमाज के बाद कुरआनख्वानी हुई। कुरान की तेलावत के साथ ही उर्स शुरू हो गया। वहीं इशा की नमाज के बाद कुल शरीफ में अकीदतमंद शामिल हुए। इस मौके पर गद्दीनशीन हजरत शाह अल्हाज मोहम्मद ओबैदुर्रहमान रशीदी ने देश में अमन व खुशहाली के लिए दुआख्वानी की। वर्षो से चले आ रहे दस्तूर के मुताबिक छोटी ईद शानों-शौकत के साथ मनाई गई। मदरसा दारुल उलूम तैयबिया मोइनिया दरगाह शरीफ मंडुवाडह के प्रिंसिपल मोहम्मद अब्दुस्सलाम रशीदी ने बताया कि उर्स ईद के सातवें दिन मनाया जाता है। उर्स में शामिल होने के लिए कलकत्ता, दिल्ली, बिहार , बंगाल, झारखंड आदि से अकीदतमंद पहुंचे हुए थे। आयोजन को लेकर क्षेत्र में काफी उत्साह था। लोगों ने एक-दूसरे को बधाइयां भी दी। हर कोई खुशी से लबरेज था। इस दौरान बड़ी संख्या में नफिल रोज़ा रखने वालों ने अपना छठवां रोज़ा अज़ान की सदाओं, अल्लाह हू अकबर अल्लाह...सुन कर खोला और मगरिब की नमाज़ बाजमात अदा की। लोगों ने मुल्क में अमन, मिल्लत और देश और कौम की तरक्की की दुआएं मांगी। नमाज़ के बाद तमाम लोग छोटी ईद की खुशियों में डूब गए।

औरंगाबाद में लगा मेला

छोटी ईद पर औरंगाबाद में भी मेला लगा। इस मौके पर हज़रत हवा शाह व हज़रत हिम्मत शाह का अकीदत के साथ उर्स मनाया गया। उर्स के दौरान लोगों का हुजूम उमड़ता दिखाई दिया। गुसल, फातिमा और चादर पोशी का दौर देर रात तक यहां दौर चलता रहा। तमाम लोगों ने उर्स में हाजिरी लगाईं और मेले का लुत्फ उठाया।

कोई टिप्पणी नहीं:

बच्चों को शिक्षित होना उतना ही जरूरी, जितना प्यासे के लिए पानी-फैजान

अंकपत्र वितरण व मेधावी सम्मान समारोह सम्पन्न  Bahraich (dil India live)। महसी ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालय चौहाननपुरवा में सत्र 2024–25 क...