गैस सिलेंडर को कूड़ा गाड़ी में कूड़े के साथ फेंका, मूल्य वृद्धि का किया विरोध
Varanasi (dil India live)। घरेलू गैस सिलेंडर में 50 रूपये वृद्धि का पूर्व पार्षद रविकांत विश्वकर्मा ने अनोखे ढंग से विरोध किया। मूल्य वृद्धि से नाराज़ पूर्व सपा पार्षद ने अपनी बाहों में काली पट्टी बांधकर मंगलवार को सुबह नगर निगम की कूड़ा गाड़ी में कूड़ा फेंकने के साथ रसोई गैस सिलेंडर फ़ेक कर अपना विरोध दर्ज कराया। पूर्व पार्षद रविकांत ने कहा कि मूल्य वृद्धि से आम जनता विशेषकर उज्जवला योजना के लाभार्थियों को बहुत ही कठिनाई का सामना करना पड़ेगा। केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री द्वारा रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में इज़ाफा करने के कारण रसोई का बजट विगड़ गया है। उन्होंने आब कम से कम रसोई गैस इस्तेमाल करने का वचन भी लिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें