शनिवार, 19 अप्रैल 2025

देखिए Dr Vedaant Kabra क्या दें रहे हैं महत्वपूर्ण सलाह

कैंसर से डरिये मत, कैंसर को जानिए- डॉक्टर वेदांत काबरा

Varanasi (dil India live)। रोटरी क्लब वाराणासी मिडटाउन एवं फोर्टिस मेमोरियल रिसर्च इंसिचियूट, गुरुग्राम द्वारा स्थानीय होटल यथार्थ इन में कैंसर से बचाव एवं उपचार के ऊपर फोर्टिस अस्पताल गुरुग्राम से पधारे डॉक्टर वेदांत काबरा ने कहा कि कैंसर नाम सुनते है मन में भय हो जाता है। इससे बचाव के लिए कहा कि हर गांठ कैंसर नहीं होता है। सभागार लगभग 50 फैमिली ने इस कार्यशाला में हिस्सा लिया। डॉक्टर काबरा का परिचय डॉक्टर के वी पी सिंह ने कराया तो संचालन वीरेन्द्र कपूर तथा स्मृति चिन्ह सचिव राजेश कुमार गुप्ता ने दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अभिषेक पांडेय एवं धन्यवाद ज्ञापन आशुतोष द्विवेदी ने दिया। 

इस मौके पर हरिमोहन शाह, अरुण असर, प्रमोद शाह, राजू राय, के सी गुप्ता, डॉक्टर आर के ओझा, डॉक्टर आशुतोष चतुर्वेदी, सीताराम केसरी आदि उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: