मुक़द्दस हज के सफर को कैसे करें सफल बता रहे हैं उलेमा
Varanasi (dil India live). मुक़द्दस हज के सफर को कैसे अपनी खास तैयारियों से सफल करें। हज के दौरान जायरीन को क्या करना है और किन बातों से परहेज़ करना है। इसके लिए इसरा (ISSRA) वाराणसी की ओर से वाराणसी सहित पूर्वांचल के 16 जिलों के जायरीन का "स्पेशल हज ट्रेनिंग कैम्प इस इतवार को भी जारी है। मौलाना अब्दुल हादी खां हबीबी की अगुवाई व मौलाना हसीन अहमद हबीबी के संयोजक में कैंप में लोगों का हुजुम है।
इसरा के जनरल सेक्रेटरी हाजी फारुख खां ने बताया कि प्रोग्राम अपनी कामयाबी के साथ इस इतवार को भी अर्दली बाज़ार उल्फत कंपाउंड में इसरा मुख्यालय पर जारी है। उन्होंने बताया कि हज 2025 का मुकद्दस सफर चन्द दिनों में ही शुरू होने वाला है इस खुशी के मौके पर इसरा का यह ट्रेनिंग कैम्प आने वाले हर इतवार को इंशाअल्लाह जारी रहेगा। इस ट्रेनिंग कैम्प में पर्दे के एहतेमाम वं साथ लेडीज ट्रेनर द्वारा औरतों की भी ट्रेनिंग का इंतेजाम किया गया है। जिसमें हज की बारीकियां सिखाई और बताईं जा रही है। यह कैंप 4 मई तक ऐसे ही चलेगा।आए हुए लोगों का खैरमकदम शाहरुख खान व फिरोज़ खां आदि कर रहे थे। समाचार लिखे जाने तक कैंप जारी था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें