रविवार, 6 अप्रैल 2025

वक्फ संशोधन बिल को राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद बढ़ी सरगर्मी

नये कानून के आने से पहले ही मचा हुआ था हंगामा !

New Delhi (dil India live). वक्फ संशोधन बिल संसद के दोनों सदनों से पास होने के बाद और पहले से ही हंगामा और विरोध झेल रहा है। अब राष्ट्रपति द्वारा मंजूरी मिलने के बाद कानून भी बन गया है। इसे राष्ट्रपति की मंजूरी मिल गई है, इसके बावजूद मुस्लिम वर्ग इसे किसी भी हाल में अपनाने के लिए तैयार नहीं है। इससे पहले राज्यसभा में वक्फ संशोधन विधेयक के पक्ष में 128 और विपक्ष में 95 पड़े थे तो लोकसभा में इसके पक्ष में 288 और विपक्ष में 232 वोट पड़े थे। दोनों सदनों में विपक्षी दलों ने इसका कड़ा विरोध किया था।


वक्फ संशोधन बिल संसद के दोनों सदनों से पास होने के बाद अब कानून भी बन गया है। इसे राष्ट्रपति की मंजूरी मिल गई है। लोकसभा और राज्यसभा से पास होने के बाद वक्फ संशोधन बिल को मंजूरी के लिए राष्ट्रपति के पास भेजा गया था। राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के साथ ही वक्फ संशोधन बिल अब कानून बन गया। अब ये कानून पूरे देश में लागू करने की तैयारियां शुरू हो गई है। 


कांग्रेस समेत कई मुस्लिम संगठनों ने इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर दी है। याचिका में इसके अमल में आने से पहले ही रोक लगाने तक की मांग की गई है। वक्फ बोर्ड संशोधन कानून के खिलाफ जमीयत उलेमा हिंद के मौलाना अरशद मदनी ने भी SC में याचिका दायर की है। एडवोकेट ऑन रिकॉर्ड फुजैल अहमद अय्यूबी, इबाद मुश्ताक, आकांक्षा राय, गुरनीत कौर के जरिए याचिका दायर की गई है।केंद्र सरकार के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अब तक पांच याचिका दायर हो गई है, और बड़ी संख्या में लोग और याचिका दायर करने की तैयारियां कर रहे हैं। याचिका में वक्फ बोर्ड संशोधन कानून के अमल पर तत्काल रोक की मांग की गई है।

उधर बिहार में जनता यूनाइटेड व पश्चिमी उत्तर प्रदेश में लोक दल से जुड़े सेक्यूलर लीडर खासकर मुस्लिम मौजूदा सियासी हालात को देखते हुए अपने अपने दलों से किनारा कर रहे हैं। लोकदल के नेता सद्दाम अंसारी ने शीर्ष नेतृत्व पर हमला बोलते हुए अपने पद से जहां इस्तीफा दे दिया है वहीं बिहार में दर्जन भर नेताओं के पार्टी छोड़ने की खबरें सोशल मीडिया पर वायरल है। हालांकि बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाला है ऐसे में इस तरह का बखेड़ा खड़ा हो जाने से नीतीश कुमार को भारी परेशानी उठानी पड़ सकती है।

कोई टिप्पणी नहीं:

बच्चों को शिक्षित होना उतना ही जरूरी, जितना प्यासे के लिए पानी-फैजान

अंकपत्र वितरण व मेधावी सम्मान समारोह सम्पन्न  Bahraich (dil India live)। महसी ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालय चौहाननपुरवा में सत्र 2024–25 क...