धूमधाम से मनायी अंबेडकर जयंती
शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष करो के नारे संग निकली प्रभात फेरी
Varanasi (dil India live). विकासखंड चिरईगांव के प्राथमिक विद्यालय गौराकलां में प्रधानाध्यापिका आरती देवी की अध्यक्षता में बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती बड़े ही धूमधाम के साथ मनाई गई। अध्यापक सभी बच्चों के साथ प्रभात फेरी निकाल कर डा. अंबेडकर के बारे में नारे लगाते चल रहे थे, शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष करो जैसे नारों से गांव की गलियां गूंज उठी। प्रभात फेरी वापस विद्यालय पहुंची। स्कूल में एक संगोष्ठी का आयोजित कर बाबा साहब के चित्र पर पुष्पांजलि एवं माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर अटेवा पेंशन बचाओ मंच के जिला उपाध्यक्ष डॉ एहतेशामुल हक ने कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती भारत समेत पूरे विश्व में मनाया जाता है, जीवन भर समानता के लिए संघर्ष करने वाले अंबेडकर को समानता और ज्ञान का प्रतीक माना जाता है बाबा साहब को मानवाधिकार आंदोलन संविधान निर्माता और उनकी प्रकांड विद्वता के लिए जाना जाता है प्रिंसिपल आरती देवी ने कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर एक महान व्यक्तित्व के धनी होने के साथ-साथ एक महान समाज सुधारक भी थे उनके जीवन से प्रेरणा लेकर देश समाज के नवनिर्माण में सभी को योगदान देना चाहिए। इस मौके पर बच्चों को भारत के संविधान के बारे में भी बताया गया।
इस अवसर पर प्रिंसिपल आरती देवी, अटेवा के ज़िला उपाध्यक्ष डॉ एहतेशामुल हक, रेखा उपाध्याय, सादिया तबस्सुम, अनीता सिंह, शशिकला, प्रमिला सिंह, ज्योति कुमारी, शक्ति कुमारी अध्यापक के साथ रीना, रीता, सोनी, आशा, त्रिलोकी प्रसाद गुप्ता, अभिभावकगण, छात्र एवं छात्राएं उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें